बाड़ी की जमीन का विवाद बना महिला की हत्या का कारण

कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत भोमाटोला में मिला था खून से सना महिला का शव


सिवनी// जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत भोमा टोला गांव के एक घर में बीते 15 मार्च को 55 वर्षीय महिला का शव खून से लथपथ लतफत हालत में मिला था जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर उक्त मामले का पर्दाफास करते हुए बताया है कि भोमाटोला निवासी मृतिका कुसुम बाई की हत्या गांव के ही रहने वाले शारदा पिता स्व. पन्नालाल चंद्रवंशी ने बाड़ी की जमीन को लेकर उपजे विवाद के चलते की है।
कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत बीते दिनांक 15.03.2022 की रात्रि को डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भोमाटोला निवासी कुसुम बाई चंद्रवंशी की लाश उसके घर पर पड़ी हुई है जिस पर थाना कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव पंचनामा की कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 103/2022 धारा 302,450 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस श्री कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. मरावी एवं एसडीओपी केवलारी श्री बी एस गोठरिया को पृथक-पृथक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साक्ष्य संकलन, तकनीकी साक्ष्य संकलन, संदेहियों को बुलाने एवं पूछताछ हेतु केवलारी, पलारी एवं कान्हीवाड़ा के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीमों द्वारा विवेचना के दौरान घटना स्थल से फिंगरप्रिंटो का प्रिजरवेशन एवं फोटोग्राफी कर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का संकलन किया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा घटना से जुड़े संदेहियों से गहनता से पूछताछ की गई जिनमें से संदेही शारदा चंद्रवंशी निवासी भोमाटोला को अभिरक्षा में लेकर हिकमातमली से पूछताछ करने पर पूछताछ के दौरान शारदा चंद्रवंशी ने बताया कि उसका मृतिका कुसुम बाई से घर की बाड़ी को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। दिनांक 15/03/2022 की रात्रि में आरोपी के बैल घूमते हुए मृतिका कुसुम बाई के आंगन में पंहुच गए थे, जिस पर मृतिका द्वारा आरोपी के साथ गाली-गलौच की गई, जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर से उसके सिर पर मारा जिससे उसका सिर फट गया और वह नीचे गिर गई। तब आरोपी शारदा चंद्रवंशी ने हाथ में रखी रॉड से उसके सिर पर कई वार किए जिससे कुसुम बाई की मौके पर मृत्यु हो गई जिसके बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गया। आरोपी के कथन एवं मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त रॉड एवं पत्थर को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शारदा चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203