सिवनी सहित चार जिलों का गायब हुआ 890 मेट्रिक टन यूरिया

सिवनी सहित चार जिलों का गायब हुआ 890 मेट्रिक टन यूरिया

सीएम की फटकार के बाद तीन लोगों पर नामजद एफ आईआरदर्ज

गायब 890 मैट्रिक टन में से 130 मेट्रिक टन यूरिया बरामद

अश्वनी मिश्रा

सिवनी पृथ्वी टाइम्स11 सितम्बर22- जबलपुर सहित दमोह, डिंडौरी, मंडला और सिवनी के डबल लाक केंद्रों के यूरिया की हेराफेरी के मामले में मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान के दखल के बाद लार्डगंज थाने में एफआइआर करा दी गई। इस सिलसिले में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। समझा जाता है कि इस मामले में और भी नाम उजागर हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर से 890 मेट्रिक टन यूरिया जबलपुर सहित दमोह, डिंडौरी, मंडला और सिवनी जिलों के डबल लॉक सेंटर के लिए रवाना किया गया था। लेकिन यूरिया उन दिनों तक नहीं पहुंच पाया था। सीएम की फटकार और ऊपर से आए दबाव के बाद स्थानीय अफसरोंं ने कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए दो ठिकानों से करीब 130 मैट्रिक टन यूरिया की बरामदगी कर ली। बता दें कि 25 अगस्त को जबलपुर की रेलवे साइडिंग में रैक से उतरा 890 मेट्रिक टन यूरिया जबलपुर सहित दमोह, डिंडौरी, मंडला और सिवनी जिलों के डबल लॉक सेंटर के लिए रवाना किया गया था। लेकिन वो संबंधित डबल लाक केंद्रों तक नहीं पहुंच पाया था। इसके बाद मीडिया में खबरें आने और मुख्यमंत्री की फटकार के बाद अफसरों ने मामले में संज्ञान लिया।

## इन पर हुई एफआईआर ##

जिला विपणन अधिकारी रोहित सिंह बघेल की ओर से दर्ज कराई गई एफआइआर में कृषक भारती को-आपरेटिव लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी, ट्रांसपोर्टर डीपीएमके फर्टिलाइजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह एवं अन्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा तीन, सात एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |     श्री महामृत्युंजय अतिरुद्र महायज्ञ व प्रवचन का समागम जारी रुद्राक्ष पाकर भक्ति में लीन हो रहे श्रद्धालु     |     चोर गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग गोली लगने से प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की मौत तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, गोली चलाने वाला फरार 1 पिस्टल सहित 20-25 राउंड कारतूस बरामद     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203