हे कमलनाथ…शायद अब कोई नही आपके साथ !

  • सिवनी में कांग्रेसी ही छोड़ रहे कांग्रेस का हाथ

हमने अक्सर फिल्मो में ही देखा है कि जिस कलाकार ने गद्दार को आगे बढाया अपना नाम दिया बाद में वही गद्दार वास्तव में कलाकार को ही निपटाने में अपने गुर्गों के साथ जुट जाते हैं,लेकिन उपरोक्त बातें केवल नाटकीय मंचन और फिल्मों तक ही हो तो बात सही है लेकिन वास्तविकता में यह सारा घटनाक्रम अपने खड़े किए हुए आका के ऊपर ही असल जिंदगी के नेता के साथ घटित होने लगे तो वाकई में उच्च कोटि के नेता को चुन चुनकर उन सभी गद्दारों को बाहर का रास्ता दिखा ही देना चाहिए जिन्होंने दगाबाजी कर केवल धोखा दिया है ।

आज खास

संपादक, पृथ्वीराज जगने

सिवनी। असल मे हम बात कर रहे हैं सिवनी जिला कांग्रेस संगठन के उन नेताओं की जिन्होंने अपने बुरे वक्त में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सहयोग,मार्गदर्शन इतना ही नही जनहित के कामों के लिए रुपया भी लिया लेकिन आज जब श्री नाथ को इनकी जरूरत है तो ये हाथ छोड़ने जैसी हरकत करने से भी बाज़ नही आ रहे हैं जिसके अनेकों प्रमाण हमारे द्वारा दिये जा रहे हैं लेकिन जिले के कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना पप्पू,बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ,प्रवक्ता राजिक अकील,महामंत्री ब्रजेश बघेल लल्लू,ब्लाक कांग्रेस कुरई अध्यक्ष,तेजसिंह रघुवंशी,ब्लाक अध्यक्ष लखनादौन प्रशांत यादव,मुकेश जैन,महामंत्री धनोरा एवं सुजीत नाहटा,महामंत्री सिवनी का जमीर भी नही बचा जब इनकी आंखों के सामने भाजपा द्वारा सिवनी में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया।

तो विज्ञप्ति ही जारी कर देते या सोशल मीडिया में लिख देते!

बता दें श्री नाथ आपके द्वारा जब जन्मदिन पर केक काटा गया तब सिवनी के भाजपाइयों ने आपका पुतला तक दहन कर डाला पर अफसोस उक्त घटना के विरोध में आपके सिवनी के एक भी कार्यकर्ता ने न तो विज्ञप्ति जारी कर विरोध जताया और न ही सोशल मीडिया में आपके पक्ष में कोई प्रतिक्रिया दी,इसे या तो ये समझा जाये कि इनको यह नही करने से आपने ही मना किया होगा तभी तो ये आपके खास समझे जाने वाले आपके पुतला दहन वाले मामले में आज तक चुप क्यों हैं।

कैसे कैसे मंजर सामने आने लगे हैं,कांग्रेसी भ्रष्टाचार बढाने में लगे हैं

हे नाथ यदि आप पढ़ रहे हैं तो हम पूरी प्रमाणिकता से आपको बताते हैं कि जिन गम्भीर जनहित के मुद्दों पर सिवनी के कांग्रेसियों को अपनी विपक्ष में होने की भूमिका अदा करना चाहिए थी उस पर वे आप तक क्यों चुप हैं मुद्दे सिवनी मेडिकल कालेज बिल्डिंग के निर्माण कार्य,टोल नाका आमागढ़,घटिया नहर निर्माण कार्य,और अभी आपका पुतला दहन ये सभी मामले करोड़ों के हैं लेकिन इन्होंने आज दिनांक तक कांग्रेस की राजनीति को अपने व्यवसाय को चमकाने में आगे बढ़ाया है और कहीं जरूरत पड़ी तो ये खुद का भला करने से कभी नही चुके,सूत्रों ने तो यह तक स्पष्ट किया कि आपके बरघाट के विधायक अर्जुन काकोडिया का लंबा काम टोल नाके आमागढ़ वाले काम मे हो गया है नही तो ये वो कबका सड़क जाम करके धरना आंदोलन में बैठ जाते किन्तु इन्होंने भी कोई रूचि नही दिखाई,पर ये अर्जुन भी अब केवल मछली की आंख पर ही निशाना साधे हुए हैं,तर्ज़ है भगवान सबका भला करे शुरुआत मुझसे करे।

मीडिया केवल सच लिख रही तो कुछ कांग्रेसी सोशल मीडिया में सक्रिय

उपरोक्त सारे मुद्दों को जिले के विकास हेतु मीडिया द्वारा लगातार प्राथमिकता से उठाया जा रहा है लेकिन राजकुमार खुराना और उनके करीबी सोशल मीडिया में भ्रष्टाचार के मुद्दों को दबाने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं जिसमे वे कभी सफल नही होंगे,है नाथ यहां जिला कांग्रेस कमेटी में फेरबदल कर उचित व्यक्ति को स्थान दें इससे आपकी सिवनी में बढ़ी लोकप्रियता का कोई हनन नही कर पायेगा। यहां नए चेहरे लाओ नही तो कांग्रेस का बेड़ा गर्ग तय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203