लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें

सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार

चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम

आगामी 2 माह के भीतर ही सम्भवतः लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने हैं इसी तारतम्य की तैयारियों में प्रत्याशी बनने की होड़ मची हुई है बात यदि सिवनी बालाघाट संसदीय क्षेत्र की की जाए तो यहां भी टिकट को लेकर भारी उहापोह की स्थिति बनी हुई है लगभग आधा दर्जन नेता भाजपा के प्रबल दावेदार हैं लेकिन हाँ टिकट तो किसी एक को ही मिलेगी अब इस पर भाजपा का दिल्ली हाईकमान किसे अपना प्रत्याशी घोषित करता है यह तो भविष्य की गर्त में है किंतु समझा जा सकता है कि सिवनी-बालाघाट संसदीय क्षेत्र में इस बार 2024 के चुनाव में प्रत्याशी का चयन चौकाने वाला हो सकता है

सिवनी-बालाघाट पृथ्वी टाइम्स 12 फरवरी 2024

बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट के लिये भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने महाकौशल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से 6 दावेदारों की सूची मांगी थीं, इस लिस्ट के आधार पर भाजपा का संगठन लोकसभा के उम्मीदवार घोषित करेगा।
हमारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पैनल में सिवनी जिले
से वर्तमान सांसद डॉक्टर डालसिंह बिसेन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन के शामिल किए गए जबकि बालाघाट जिले से पूर्व सांसद व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भारती पारधी युवा नेता जिला भाजपा के उपाध्यक्ष संयोग कोचर का नाम भी मौजूद है।
पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से दावेदार रही मौसम बिसेन
का नाम शामिल नही है क्योंकि उन्होंने विधानसभा में बालाघाट से उम्मीदवार बनाया गया लेकिन उनकी जगह गौरीशंकर चुनाव लड़े थे हालांकि ये भी चुनाव हार गए है। पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सिवनी जिले से डॉक्टर बिसेन को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया ऐसे में इस बार बालाघाट जिले से भाजपा के उम्मीदवार को टिकट देने की कवायद तेज है क्योंकि सिक्नी में मात्र 2 विधानसभा के हो मतदाता ही इस लोकसभा चुनाव में मतदान करते है जिससे सिवनी व बरघाट शामिल है जबकि बालाघाट जिले की विधानसभा के मतदाता वोट
करते हैं बालाघाट जिले में बैहर परसवाडा, वारासिवनी, लांजी,
विधानसभा इस लोकसभा क्षेत्र में है, पिछले चुनाव में भाजपा के मुनमुन राय सिवनी व बरघाट से कमल मर्सकोले विधायक बने है जबकि बालाघाट से कांग्रेस की अनुभा मुंजारे, वारासिवनी से विवेक पटेल, परसवाड़ा से मधु भगत व बैहर से संजय उइके विजयी व लांजी से भाजपा को समर्थन दिया राजकुमार कराहे चुनाव जीत पाये हैं,अब ऐसे में यह देखना लाज़िमी होगा कि कौन-कौन अपने अपने क्षेत्रों से लोस के भाजपा प्रत्याशी को किस रणनीति के तहत जिताते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |     श्री महामृत्युंजय अतिरुद्र महायज्ञ व प्रवचन का समागम जारी रुद्राक्ष पाकर भक्ति में लीन हो रहे श्रद्धालु     |     चोर गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग गोली लगने से प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की मौत तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, गोली चलाने वाला फरार 1 पिस्टल सहित 20-25 राउंड कारतूस बरामद     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203