ग्राम पंचायत पीपरडाही में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो: सरपंच

वर्तमान सरपंच श्रीमती पुष्पा ने गंभीर आरोप लगाए हैं

पंचायत राज में इन दिनों भृष्टाचार का जाल इस कदर पनपा है कि अब इसे रोक पाना संभव प्रतीत नही होता,वहीं सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पीपरडाही में पूर्व सरपंच ने जमकर शासकीय राशि की होली खेली वहीं अब वर्तमान सरपंच विगत 1 साल से जांच कराने और पंचायत का खाता संचालित करने मजबूर हैं इस हेतु आवेदिका द्वारा दर्जनों बार कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत से गुहार लगा चुकी है लेकिन मामला 1 साल से सफर ही कर रहा है ।

सिवनी//मामले के सम्बंध में अपने शिकायत पत्र में श्रीमति पुष्पा चन्द्रवंशी पति राजेश चंद्रवंशी (सरपंच पीपरडाही) निवासी पीपरडाही निवेदन ने बताया कि पूर्व सरपंच, सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में हुये निर्माण कार्य 01 ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य, 02 अमृत सरोवर तालाब, 03. सभामंच आदि कार्य पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सचिव द्वारा कराये गये थे जो कि अपूर्ण है एवं जिस पर ज्यादा राशि निकाली गई हैं ।

महोदय, उपरोक्त कार्य उपयंत्री एस.डी.ओ.पी. पी.सी.ओ. की मिलीभगत से यह कार्य कराया गया था । उपरोक्त कार्य की सूक्ष्मता से पूर्ण जॉच कराई जायें एवं संबंधित से वसूली कर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निवेदन है । कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी का पत्र क्रमांक / 1340 दिनांक 04.08.2022 का परिपालन नही किया गया है एवं मुझे पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नही कराये गये है पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने की कृपा करें ।

उपरोक्त कार्यों की संपूर्ण जांच कर मेरा खाता संचालित करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें ।

जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच कराई जाये एवं जांच प्रतिवेदन मुझे दिया जाये आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है ।

अतः निवेदन है कि पूर्व प्रेषित उक्त आवेदन पत्रों पर ध्यान देकर जाँच करवाने की कृपा करें या मुझे अवगत करने की कृपा करें कि भ्रष्टाचारियों की जांच एवं उन पर कार्यवाही नही की जायेगी तो मैं शिकायत करना बन्द कर दूं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203