देव पंवार(बनवारी सेठ) लड़ेंगे सांसद चुनाव युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं बनवारी और बांगा

देव पंवार(बनवारी सेठ) लड़ेंगे सांसद चुनाव

युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं बनवारी और बांगा

पृथ्वी टाइम्स सिवनी,नरेंद्र राय विक्की

6 दिसंबर 2023।।

कहते हैं पूत के पांव पालने में दिखते हैं इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए बरघाट के एक बेटे ने संकल्प लिया उसे पूरा करने दिन रात एक कर दी लोगों को हँसाते हँसाते लोटपोट कर दिया जब सोसल मीडिया में इनके पांव जमे तो फिर क्या इस बंदे ने लाखों लोगों के दिलों पर राज करना चालू कर दिया तब से लेकर आज तक इन्हें आमजन अपना बनवारी सेठ कहते हैं वहीं इनकी पूरी टीम बांगा,निम्मा,फूंदो,शिखंडी और बालचंद भाऊ  ने जो साथ दिया समझो उससे  सोसल मीडिया में क्रांति आ गई।

 

अब सांसद चुनाव की तैयारी में देव पंवार

 

बता दें लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले देव पंवार(बनवारी सेठ)द्वारा सिवनी और बालाघाट जिले में हजारों युवाओं की टीम के साथ अब आमजन की जनसेवा का अभियान चला रहे हैं पृथ्वी टाइम्स से मुलाकात में देव पंवार और टीम ने कहा कि इस बार बनवारी सेठ सांसद का चुनाव लड़ लोगों की जनसेवा करना चाहते हैं,और यदि जो प्यार और सहयोग सिवनी,बालाघाट की जनता इन्हें दे रही है तो उससे अच्छे अच्छे सांसद प्रत्याशियों की नींद उड़ा सकती है।अब आगे देखना यह है कि क्या कुछ होगा लेकिन हाँ इन्हें जनता ने चुना तो समझो सही मायने में राजनीतिक सेवा क्या होती है लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी।

देव पवार पिता रामकिशोर शरणागत ग्राम कोसमी तहसील बरघाट

अभिनय के लिए 2016 में मुंबई का रुख किया 3 साल के संघर्ष में लगभग 18 टीवी सीरियल में zeetv, colers, starplus जैसे चैनल पर काम किया कुछ OTT प्लेटफार्म की वेब सीरीज पर काम किया तभी किरोना में 2020 में घर आना पड़ा तभी यहां पर यूट्यूब चैनल खोला 1 साल तक कोई चैनल नही चले फिर देसी कंटेंट की शुरुआत किए और फिर  एक छोटी मोटी पहचान मिलना चालू हो गई और मेहनत करते गए आज हर घर में देखा जाने लगा है

और अब 2 साल लगातार लोगों के बीच छोटे बड़े कार्यक्रम में युवा साथियों को जोड़ने का काम किया आज लगभग 5 हजार युवा अपनी युवा विचार मंच की टीम में बना लिए है और seoni बालाघाट से 2024 में सांसद चुनाव लडने का मन भी बना चुके हैं

और जिस तरह से युवा साथियों और छेत्र वासियों का प्यार है देव पवार को उत्साह से भर देता है और चुनाव में जीत के संकल्प के साथ मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |     श्री महामृत्युंजय अतिरुद्र महायज्ञ व प्रवचन का समागम जारी रुद्राक्ष पाकर भक्ति में लीन हो रहे श्रद्धालु     |     चोर गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग गोली लगने से प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की मौत तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, गोली चलाने वाला फरार 1 पिस्टल सहित 20-25 राउंड कारतूस बरामद     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203