गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश

*गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज*

*जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश*

सिवनी पृथ्वी टाइम्स 28 फरवरी 2024।

मप्र डे राज्य आजीविका मिशन सिवनी में हुए गणवेश घोटाला मामले में डीपीएम श्रीमती आरती चोपड़ा को 7 दिवस के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है और उन्हें जिला दतिया संलग्न कर रिलीव भी कर दिया गया है जांच गंभीर होती जा रही है एक ओर जहां जिला पंचायत के कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार सीईओ पंवार विजय नवजीवन पूरे मामले की खुद छानबीन में लगे हैं वहीं दूसरी ओर एनआरएलएम में गणवेश घोटाले के जिम्मेदारों की सांसें फूल रही हैं,सनद रहे कि एनआरएलएम का यह सबसे बड़ा गणवेश घोटाला है जो चर्चाओं में पूरे मध्यप्रदेश में छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला पंचायत सिवनी के सभागार में गणवेश सिलाई के कार्य मे लगीं कुल 117 स्वसहायता समूह SHG की अध्यक्ष एवं सचिव और
समस्त विकासखंड प्रबंधक
जिला मिशन कार्यालय को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

*जिले से 234 महिला व 8 प्रबंधक रहेंगे मौजूद*

पृथ्वी टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28 फरवरी को जिन 117 समूहों को गणवेश का कार्य दिया गया है उनके अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ उनके विकासखंड प्रबन्धकों को शाम 3.30 बजे जिला पंचायत सभाग्रह में उपस्थित होना तय किया गया है जिसके आदेश स्वयं जिला पंचायत के सीईओ पवार विजय नवजीवन ने दिए हैं।

*तो आएगी पूरी सच्चाई सामने*

जिस लगन और पूरी ईमानदारी पूर्वक इस पूरे स्केंडल को बड़ी बारीकी से जांच में जिला पंचायत के सीईओ पवार नवजीवन विजय ने लिया हैं उससे यह प्रतीत होता है कि आज समूहों की अध्यक्ष सचिव व प्रबन्धकों की मौजूदगी में पूरी सच्चाई सामने आने की प्रबल संभावना है।

*एनआरएलएम के सभी अधिकारी कर्मचारी दोषी नही*

बता दें कि गणवेश घोटाले के मामले में एनआरएलएम सिवनी जिले के सभी कर्मचारियों को दोषी नही ठहराया जा सकता जिन जिम्मेदारों ने अपनी अर्थपिपासा को पूरी करने के लिए केवल डीपीएम श्रीमती आरती चोपड़ा के आदेश पर उनका साथ दिया उन्हें भी पहले ही नोटिस दिया जा चुका है इन नामों में मुख्य रूप से जिला प्रबंधक अम्बरीश सोनगोत्रा, संजय रस्तोगी,बीएम रमेश अहिरवार और पूर्व बीएम चोलाराम मरावी के नामों का समावेश है।

*आरती चोपड़ा को दोषी बताकर महिलाओं ने दे चुकी हैं सीईओ को ज्ञापन*

यहां यह उल्लेखनीय होगा कि सिवनी विकासखंड के उन सभी समूहों की महिलाएं जिन्हें गणवेश सिलाई का कार्य दिया गया है उन्होंने विगत 17 फरवरी को ही एक ज्ञापन वीडियो रिकार्डिंग सहित दिया है जिसमे उन्होंने लेख किया है कि इस स्केंडल में मुख्य भूमिका में डीपीएम आरती चोपड़ा,जिला प्रबंधक अम्बरीश सोनगोत्रा,संजय रस्तोगी और बी एम रमेश अहिरवार हैं।

*अब ये केवल सच बोलकर ही बच सकते हैं*

जी हां इस पूरे मामले में पृथ्वी टाइम्स की पड़ताल के बाद यही नतीजा सामने आया है कि जिन चार लोगों से नोटिस का जवाब मांगा गया है अब वे केवल सच बोलकर ही अपने आपको बचा सकते हैं क्योंकि सिवनी एनआरएलएम में सत्र 2019 से लगातार कई फर्जीवाड़े हुए हैं जिसकी मास्टरमाइंड सिर्फ डीपीएम आरती चोपड़ा हैं,जिनकी सैकड़ों शिकायतें अब भी फाइलों में दफन हैं ये अपना गेम खेलती रहीं और बाकी स्टाफ कठपुतली बनकर इनके आगे पीछे दुम हिलाता रहा,लेकिन अब स्टाफ को कोई डर नही है उन्हें केवल उनका सच बताना ही उन्हें बचा सकता है,अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में आज क्या होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |     श्री महामृत्युंजय अतिरुद्र महायज्ञ व प्रवचन का समागम जारी रुद्राक्ष पाकर भक्ति में लीन हो रहे श्रद्धालु     |     चोर गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग गोली लगने से प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की मौत तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, गोली चलाने वाला फरार 1 पिस्टल सहित 20-25 राउंड कारतूस बरामद     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203