आपरेशन : जरा बचके ! समाज को बांटने की साजिश

ना पक्ष ना विपक्ष हम हैं निष्पक्ष पाताल से भी सत्य निकालने का सामर्थ रखते हैं षड्यंत्रकारी ने सामाजिक मतदान का अधिकार मतदाताओं से छीना। बीजेपी का नेता गोपाल बिष्ट प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा भिलाई एवं उनकी टीम राजेंद्र कश्यप सरिता बछले ने सामाजिक चुनाव की लिखित जानकारी छुपाई कवर्धा जिले के सामाजिक मतदाता बंधुओं को मतदान के अधिकार से किया वंचित समाज को टुकड़े टुकड़े में बांटने की की गई साजिश सामाजिक राज्य अध्यक्ष पद के चुनाव में लिखित जानकारी छुपाकर कवर्धा जिले के मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार से किया वंचित सोशल मीडिया के माध्यम से 13 मार्च 2022 चुनाव के दिन सामाजिक चुनाव का विरोध करते रहे कि कवर्धा मंडल के मतदाताओं को लिखित में किसी भी प्रकार से कोई सूचना नहीं दी गई है इसलिए हम चुनाव का बहिष्कार करते हैं।

कृष्णा खंडेश्वर, छत्तीसगढ़ हेड की खास पड़ताल

पृथ्वी टाइम्स डिजिटल न्यूज़ चैनल ने इस चुनाव के विषय पर स्ट्रिंग ऑपरेशन शुरू किया जरा बचके और ग्राउंड जीरो में जाकर सबूत एकत्रित किए। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य गढ़वाल समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अरुण भारद्वाज सचिव उमेश राज सोनवाने कोषाध्यक्ष रविंद्र पांडे एवं समस्त सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक मीटिंग 13 फरवरी 2022 की बैठक में सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया कि दिनांक 27 फरवरी 2022 को चारों मंडलों का निर्वाचन कराना है एवं दिनांक 13 मार्च 2022 को राज्य अध्यक्ष का चुनाव गढ़वाल मंगल भवन चंद्र नगर कोहका भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में रखा गया है इस तरह की लिखित जानकारियों के साथ बैठक समाप्त हुई। जिसमें सरिता बछले उपस्थित थी जो बार-बार कह रही हैं की चुनाव की जानकारी कवर्धा वालों को नहीं दिया गया। जबकि सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते फोन पर सभी को जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दे सकती थी लेकिन इन्होंने सिर्फ आरोप लगाया कि कवर्धा वालों को चुनाव की जानकारी नहीं है। लगभग मीटिंग में आए सभी सामाजिक बंधुओको मीटिंग की जानकारी थी और चुनाव का एडवर्टाइज वीडियो भी बना था जिसमें समय और दिनांक दोनों ही बताया गया था । इसके पश्चात अपनी सामाजिक दायित्व को निभाते हुए पूर्व राज्य अध्यक्ष श्री अरुण भारद्वाज जी ने मतदान की पूरी जानकारी देश की विश्वासनि सरकारी संस्था इंडियन पोस्टल आर्डर स्पीड पोस्ट के द्वारा लिखित रूप से राजेंद्र कश्यप पूर्व मंडल अध्यक्ष कवर्धा को दिनांक 16 फरवरी 2022 समय 11:00 बज के 13 मिनट में पोस्ट किया गया । यह कोई व्हाट्सएप पोस्ट नहीं है जो डिलीट कर दी जाए यह देश की सरकारी संस्था है जिसका रिकॉर्ड आजीवन रहता है । बार-बार झूठ बोला गया की राजेंद्र कश्यप पूर्व मंडल अध्यक्ष को इंडियन पोस्टल आर्डर 13 मार्च 2022 छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष के चुनाव के बाद मिला यह बात हजम नहीं हुई क्योंकि देश की सबसे विश्वाससनी सरकारी कंपनी इंडियन पोस्टल आर्डर का स्पीड पोस्ट किसी भी हालत में 21 दिन लेट नहीं हो सकता। और अपनी सफाई में लगातार झूठ पर झूठ बोलते रहेउन्हें यह पता नहीं कि एक झूठ के लिए हजारों झूठ बोलना पड़ता है। लेकिन सत्य कुछ समय के लिए झूठलाया जा सकता है लेकिन सत्य पराजित कभी नहीं हो सकता। कश्यप लगातार बार-बार एक ही चीज कहते रहे कि चुनाव के बाद मुझे स्पीड पोस्ट मिला है इसीलिए हम कवर्धा वालों को सूचित नहीं कर पाए कि चुनाव कब है जब स्पीड पोस्ट चुनाव के पहले नहीं मिला चुनाव के बाद मिला है तो हम चुनाव की जानकारी हमारे कवर्धा धरमपुरा मंडल के मतदाताओं को कैसे बताते बार-बार लगातार एक ही छूट गोपाल बिष्ट की टीम बोलती रही और पूरे समाज को गुमराह करती रही मतदाताओं को गुमराह करती रही। क्योंकि इसका नाम ही स्पीड पोस्ट है ऐसी संस्था से पोस्ट किया गया जिसके सबूत के तौर पर इंडियन पोस्टल आर्डर की स्लिप खेरागढ़ के अधिकारियों ने दी। जिससे पोस्ट की तारीख समय एवं जिसके नाम से भेजा गया था और जिसने प्राप्त किया था उनका नाम आप साफ-साफ देख और पढ़ सकते हैं।16 फरवरी 2022 को 11:13 मिनट इंडियन पोस्टल आर्डर पोस्ट हुई थी प्राप्तकर्ता का नाम राजेश कश्यप धर्मपुरा कवर्धा पिन कोड नंबर 49 1995 कवर्धा, पोस्टल आर्डर स्पीड पोस्ट भेजने वाले का नाम श्री अरुण भारद्वाज खेरागढ़ बस स्टैंड छत्तीसगढ़ । उसके बाद पृथ्वी टाइम्स की टीम कवर्धा धर्मपुरा पोस्ट ऑफिस सबूत एकत्रित करने गई तो सच सबके सामने आ गया कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच दूध का दूध पानी का पानी सुने सरकारी ऑफिसर इंडियन पोस्टल आर्डर स्पीड पोस्ट राजेंद्र कश्यप के घर तक पहुंचाने वाले पोस्ट मास्टर की आवाज पर वीडियो और सत्य का निर्णय आप स्वयं ले कि कौन झूठ बोल रहा है और किसने चुनाव की जानकारी छुपाई और चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं षड्यंत्र करके लगातार इस समय सोशल मीडिया के माध्यम से कृष्णा खंडेश्वर पृथ्वी टाइम छत्तीसगढ़ हेड पर गोपाल बिष्ट की टीम व्हाट्सएप ग्रुप में डराने और धमकी भरे मैसेज करते रहे कभी व्हाट्सएप पर लिखा जाता कि कृष्णा खंडेश्वर महिला को डरा धमका कर पैसे मांग रहा है कभी पृथ्वी टाइम्स के ऊपर पैसे मांगने का आरोप लगाते रहे बहुत बार रिपोर्ट करने की धमकी दी गई सर्चिंग ऑपरेशन के बीच में गोपाल और सरिता की धमकी के कारण कहीं स्ट्रिंग ऑपरेशन बंद ना करना पड़े इसलिए सोशल मीडिया में कृष्णा खंडेश्वर ने गोपाल एवं उनकी टीम से माफी मांगा और अपना स्ट्रिंग ऑपरेशन चालू रखा और उसके बाद षड्यंत्र कार्यों का सच सामने लाने पर पृथ्वी टाइम्स की टीम कामयाब हुई जिससे सारे सबूत आप स्वयं देख रहे हैं जनता निर्णय कीजिए कीजिए कौन गलत और कौन सही है कवर्धा मंडल का कहना है कि उन्हें चुनाव की जानकारी सही समय पर नहीं मिल पाई उसका सबसे बड़ा कारण निकल कर सामने आया षड्यंत्रकारी गोपाल बिष्ट एवं उनके टीम के सदस्य राजेंद्र कश्यप सरिता बछले इस बात पर सभी सामाजिक बंधुओं को गुमराह करते रहे कि कवर्धा वाले को चुनाव की सूचना नहीं मिली जिसके कारण कवर्धा वाले मतदान पर नहीं आए इसीलिए चुनाव को निरस्त किया जावे यह बात सत्य है कि कवर्धा वालों को चुनाव की सूचना नहीं मिल पाई लेकिन इसके पीछे का सत्य तथ्यों के साथ सबूतों के साथ सत्यता के साथ पृथ्वी टाइम्स की टीम ने निकाल कर आप सभी के समक्ष रखा। मीडिया ने जो किया सब आपके सामने हैं न्यूज़ देख आप निर्णय करें कि मतदान के अधिकार से वंचित करने वालों को क्या सजा होनी चाहिए। सरकारी संस्था इंडियन पोस्टल ऑर्डर स्पीड पोस्ट की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने वाले स्पीड पोस्ट पर झूठा आरोप लगाने पर क्या सजा होनी चाहिए। सूचना के अधिकार को छुपाने और मतदान के अधिकार से मतदाताओं को वंचित कर दिया गया षड्यंत्रकारी गोपाल बिष्ट राजेंद्र कश्यप और सरिता बछले के द्वारा पूरे कवर्धा धर्मपुरी मंडल के मतदाताओं को मतदान डालने से वंचित किया इससे न्यायपालिका कितने साल की सजा सुनाएगी।

देश को आईना दिखाने वाली मीडिया के अधिकारी जो जान पर खेलकरन, आप तक सच दिखाते हैं। इसलिए तो देश का चौथा स्तंभ कहलाते हैं। देश के चौथे स्तंभ पर महिलाओं के आड़ पर झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले षड्यंत्रकारी गोपाल बिष्ट को क्या देश का न्यायपालिका सजा सुनाएगा। या फिर किसी मीडिया के कर्मचारी पर पूरा देश उंगली उठाएगा। निर्णय आपको लेना है। हमारा काम था सत्य आपके सामने लाने का हमने पूरा किया। मीडिया ने बिना किसी से डरे स्ट्रिंग ऑपरेशन जरा बच के रहना अपनी बदनामी को सह कर पूरा किया। क्या यह बदनामी का दाग कृष्णा खंडेश्वर पृथ्वी टाइम्स हेड छत्तीसगढ़ से हटेगा या इसी बदनामी को लेकर जीना पड़ेगा या गोपाल बिष्ट जैसे षड्यंत्रकारी नेता समाज को टुकड़े टुकड़े में बांटने में कामयाब होंगे फैसला आपके हाथ पर है।

जय हिंद दोस्तों भारत माता की जय वंदे मातरम

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |     सबका साथ सबका विकास को बरघाट नगर परिषद कर रही कलंकित आखिर किसकी सह पर अनुमति बगैर हरे-भरे वृक्षों की ही रही कटाई     |     लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन पर टिकीं सबकी निगाहें सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार चर्चाओं में सबसे ज्यादा वैभव पंवार और डॉ ढालसिंह बिसेन का नाम     |     मेहरा पिपरिया हत्‍याकाण्‍ड के 16 आरोपियों को आजीवन कारावास एक आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203