बड़ी खबर: ट्रिपल हत्याकांड का हुआ खुलासा, 01आरोपी गिरफ्तार

मां सहित दो बच्चों की मिली थी घर में लाश

24 घंटों में पुलिस ने किया जघन्य हत्याकांड का खुलासा

सिवनी// सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत ग्राम डूंगरिया में कल दोपहर के वक्त सनसनी तब फैल गई जब एक ही घर में तीन लोगों के लाश मिलने की घटना सामने आई, वैसे घटना की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, जांच मे प्रथम दृष्टया लाश एक महिला ज्योति साहू एवं उसके दो बच्चों में तेजस साहू उम्र 12 साल एवं श्रद्धा साहू उम्र 10 की थी जो कि उक्त घर में किराए पर रह रही थी। मृतक महिला के पहले पति की मौत हो चुकी थी जिसके बाद वह दूसरी शादी कर ग्राम बखारी के रहने वाले कमल साहू के साथ रहने लगी थी लेकिन कुछ दिन से महिला की दूसरे पति के साथ भी अनबन के चलते वह छपारा स्थित डुंगरिया मोहल्ले में किराए के मकान में दोनों बच्चों के साथ रह रही थी।

प्रेम प्रसंग व आपसी लेनदेन के चलते दिया घटना को अंजाम

एक ही मकान में मां एवं 2 बच्चों की लाश मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए छपारा के संजय कॉलोनी निवासी शेख इकरार कुरैशी पिता शहीद कुरैशी निवासी छपारा को हिरासत में लेकर हिकमातमली से पूछताछ करने पर पूछताछ के दौरान आरोपी इकरार कुरैशी ने बताया कि उसका पान ठेला बस स्टैंड छपारा में है जहाँ दिवाली के समय मृतिका का बेटा दुकानों से सिंघाड़े पॉलिथीन में भरकर बसों में बेचता था तभी से इकरार उसको पहचानने लगा था । उसकी मां मृतिका ज्योति से भी इकरार की पहचान हो गई थी। मृतिका ज्योति इकरार के पान ठेले से गुटका वगैरह लेने लगी इसी बीच उनके अच्छे संबंध हो गए और घर आना जाना चालू हो गया था। आज से करीब साढ़े तीन माह पहले इकरार को व्यवसाय के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो इकरार ने मृतिका ज्योति से 5500 /- रुपये उधार लिया था। पैसे के इंतजाम ना होने से इकरार पैसे वापस नहीं कर पाया लेकिन मृतिका ज्योति पैसे वापस करने के लिए बार-बार बोलती थी। घटना के 15 दिन पहले से मृतिका ज्योति उधार के पैसे वापस करने के लिए इकरार को बार-बार फोन लगाती थी। दिनांक 01/04/2022 को 11:00 बजे रात में मृतिका के द्वारा उसको फोन लगाए जाने पर इकरार मृतिका ज्योति को मनाने उसके घर पर गया जहाँ इकरार ने मृतिका ज्योति से 08 दिन की मोहलत मांगी किंतु मृतिका ज्योति नहीं मानी एवं चिल्लाने लगी, हल्ला सुनकर अंदर कमरे में सो रहा मृतिका ज्योति का लड़का सामने कमरे में आया और उसने सोचा कि इकरार मेरी मां से झगड़ा कर रहा है तो उसने इकरार को पकड़ा, जिस पर इकरार ने मृतिका ज्योति के घर में रखी कैंची उठाया और उसके गले में वार किया और धक्का दे दिया।जब ज्योति ने देखा की इकरार ने उसके बेटे को मार डाला तो ज्योति ने इकरार को पकड़ने की कोशिश की किंतु तभी इकरार ने ज्योति का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। हल्ला सुनकर मृतिका ज्योति की बेटी भी उठकर सामने आ गई एवं चिल्लाने लगी। तब इकरार ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और तीनों की हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गया। आरोपी इकरार अपने घर के पीछे बाड़ी में जाकर छिप गया और उसने अपने पहने हुए कपड़े उसके घर की छत में छिपा दिया और कपड़े बदल कर सुबह अपनी ससुराल पिंडरई अमरवाड़ा चला गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी इकरार कुरैशी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हत्यारे के मकान पर चलाया प्रशासन ने बुलडोजर

सिवनी के छपारा में जघन्य हत्याकांड के आरोपी इकरार उर्फ पप्पू शेख के संजय कॉलोनी स्थित अवैध मकान पर सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतिक की मौजूदगी में मकान पर बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्त कर दिया गया है, वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203