30 दिसंबर 2021 तक जिले में नहीं होगा धान उपार्जन कार्य
उपार्जन केंद्र प्रभारियों को असामयिक वर्षा से धान सुरक्षित रखने हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश
सिवनी -जिला आपूर्ति अधिकारी सिवनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिवनी जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021- 22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य प्रारंभ है। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधि के दौरान असामान्य मौसम एवं असामयिक वर्षा होने के कारण जिले में निर्धारित खरीदी केंद्रों में दिनांक 28.12.2021 से दिनांक 30.12.2021 तक खरीदी कार्य बाधित रहेगी।
जिले में निर्धारित 121 उपार्जन केंद्रों में आवश्यक ड्रेनेज ,कैप कवर, रस्सी एवं कृपाल आदि की व्यवस्था, स्केटिंग तथा नाली निर्माण आदि की व्यवस्था कराए जाने उपार्जन केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ताकि असामयिक वर्षा एवं लंबे भंडारण हेतु सुरक्षित रखा जा सके।
जिले के पंजीकृत किसान बंधुओं से अनुरोध है कि आप अपनी उपज दिनांक 28.12. 2001 से 30.12. 2021 तक खरीदी केंद्रों में ना ले जाएं।