ट्राईबल सिवनी,एजे 11 किंगफिशर, महामाया वारियर्स,और सिवनी बॉयज़ सिवनी ने जीते मैच

उत्तम, सुनील सिंग, धर्मेंद्र ,आशीष रहे मैन आफ द मैच

महामाया वारियर्स के धर्मेंद्र ने लगाया पहला शतक,निहाल ने जड़े लगातार 7 छक्के

सिवनी-सिवनी प्रीमियर लीग के पांचवे दिन चार मैच खेले गए जिसमें एक मैच वेर्टन्स वर्ग का मैच हुआ तो वही तीन मैच ओपन वर्ग के खेले गए।
टूर्नामेंट के पांचवें दिन ओपन के मुकाबले शुरू किए गए जिसमें सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। पहले ही दिन ओपन वर्ग के मैच शुरू होते ही चार अर्धशतक और एक शतक लगे। महामाया वारियर्स के धर्मेंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 109 रन व्यक्तिगत बनाए और टूर्नामेंट का पहले ही दिन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वही बॉयज क्लब के निहाल ने लगातार 7 गेंदों में गगन चुम्बी में 7 छक्के लगाकर अपने उत्कृष्ट खेल कला कौशल का प्रदर्शन मिशन ग्राउंड में साबित किया जिसे देख सभी रोमांचित हुए सभी बेहतर खिलाड़ियों को दर्शकों और मंच में बैठे अतिथियों ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।।

दिन का पहला मुकाबला वेटर्न वर्ग में ट्राइबल सिवनी और डॉक्टर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर डॉक्टर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 109 रन बनाए उनकी ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए डाक्टर लोकेश बिसेन ने 35 रनों की पारी खेली लक्ष्य पीछा करने उतरी ट्राइबल 7.3 मुकाबला जीत लिया ट्राइबल की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए उत्तम मरावी ने 52 रनों की पारी खेली उनका साथ देते हुए प्रवीण 31 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई इस मैच के मैन ऑफ द मैच उत्तम रहे।।

ओपनवर्ग का पहला मुकाबला एजे किंगफिशर और जीएनएस क्लब के मध्य खेला गया टॉस जीतकर एजे 11 ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में जीएनएस ने 130 रन बनाए जीएनएस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पीटर ने 76 रनों की पारी खेली उनका साथ देते हुए अमित कांची ने 41रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंगफिशर ने यह मैच 6 विकटो से जीत लिया किंगफिशर की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सुनील सिंह ने 24 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुनील सिंह रहे।

दूसरा मुकाबला ओपन वर्ग में महामाया वारियर और इंपैक्ट क्लब के मध्य खेला गया टॉस जीतकर महामाया क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 130 रन बनाए इंपैक्ट की ओर से सर्वाधिक रन आशीष जेठानी में 31 रन की पारी खेली उनका साथ देते हुए आशीष चकरानी ने 28 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी महामाया ने 6 ओवरों में मुकाबला जीत लिया महामाया की ओर से पारी खेलते हुए धर्मेंद्र ने 109 रनों की पारी खेली इस मैच का मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र रहे।

तीसरा मुकाबला ओपन वर्ग में बॉयज क्लब सिवनी और फाइटर्स बंडोल के मध्य खेला गया टॉस जीतकर वॉइस क्लब सिवनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 181 रन बनाए वॉइस क्लब की ओर से आशीष ने 15 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली उनका साथ देते हुए निहाल ने 52 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंडोल में सिमट गई वॉइस की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए धनीराम ने 3 विकेट प्राप्त किए इस मैच के मैन ऑफ द मैच आशीष रहे।

पांचवें दिन हुए मैचों के मुख्यातिथि युवा ऊर्जावान शख्शियत डाक्टर लोकेश बिसेन, हर्ष राय, राजा भाटिया, शोएब राजा एवं अर्जुन रहे जिन्हीने सभी मैचों के भरपूर आनंद लिया एव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203