शहीद राजेश राय को दी गई श्रद्धांजलि , मूर्ति स्थापना ना होने पर सत्ता धारियों पर बरसे खडेश्वरी महाराज
केवलारी- किसान हितों की लड़ाई लड़ने वाले शहीद राजेश राय की पुण्य स्मृति पलारी बस स्टैंड में मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अमर शहीद राजेश राय को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हिंदू हृदय सम्राट खंडेश्वरी महाराज भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने उद्बोधन में खंडेश्वरी महाराज ने मंच के माध्यम से शहीद राजेश राय की मूर्ति स्थापना की बात रखी । साथ ही खंडेश्वरी महाराज ने सत्ताधारी नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि 12 वर्ष होने के बाद भी राजेश राय की मूर्ति स्थापना ना किया जाना शर्म का विषय है। जबकि ऊपर से नीचे तक बीजेपी की सरकार है उसके बाद भी शहीद राजेश राय की मूर्ति का अनावरण ना होना शर्म की बात है। पूर्व विधायक वा कॉन्ग्रेस शासनकाल में मूर्ति अनावरण नहीं हुआ कोई नई बात नहीं ,क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में ही शहीद राजेश राय की गोली मारकर हत्या की गई थी परंतु आज क्षेत्र में भाजपा विधायक के साथ -साथ सरकार भी होने के बाद भी शहीद की मूर्ति स्थापित ना होना बहुत ही शर्म की बात है। खंडेश्वरी महाराज ने आगे कहा कि किसान मजदूर के लिए शहीद होने वाले राजेश राय ने अपनी कुर्बानी दी थी और यह कुर्बानी आज व्यर्थ होती प्रतीत हो रही है। खंडेश्वरी महाराज ने और भी अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द शहीद राजेश राय की मूर्ति स्थापित करने का आवाहन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने खड़ेश्वरी महाराज की बातों को समर्थन करते हुए जल्द से जल्द शहीद राजेश राय की मूर्ति स्थापित करने की मांग की।