थाने से बिना कार्यवाही छूटा वाहन और आरोपी, छपारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
छपारा -भीमगढ़ मार्ग पर शराब से भरे वाहन को युवाओं ने पकड़ किया था पुलिस के हवाले
छपारा (अश्विनी मिश्रा)- विगत दिवस भीमगढ़ मार्ग पर कुछ युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में बटने जा रही शराब से भरे बोलेरो वाहन को पकड़कर पुलिस थाना लाया गया। लेकिन 4 घंटों बाद नाटकीय ढंग से शराब से भरे वाहन और उसमें सवार तीन लोगों को बिना कार्यवाही के छोड़ दिया गया। इस पूरे मामले में छपारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आज जब पूरे प्रदेश में मद्य निषेध दिवस मनाया जा रहा था तब जिले के छपारा थाने से कुछ ही दूरी पर भीमगढ़ मार्ग पर फोरलेन ब्रिज के नीचे नगर के कुछ युवाओं ने शराब से भरे बोलेरो वाहन को पकड़ा था। युवाओं ने शराब से भरे उक्त वाहन और उसमें सवार तीन लोगों को पकड़कर छपारा थाने भी ले गए थे। जहां उक्त युवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बटने जा रही अंग्रेजी और देसी शराब सहित बोलेरो वाहन और उसमें सवार 3 लोगों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही के लिए एक आवेदन भी छपारा थाने में दिया था। लेकिन शराब से भरे वाहन को पकड़ने वाले युवकों की उपस्थिति में ही 4 घंटे बाद शराब से भरे बोलेरो वाहन को नाटकीय ढंग से छोड़ दिया गया।
प्रदेश में नकली और जहरीली शराब से कई लोगों ने गवा दी है जान
बता दें कि पूरे प्रदेश में कुछ दिनों से नकली और जहरीली शराब की तस्करी के मामले और उसे सेवन करने से कई लोगों ने भी अपनी जान गवा दी हैं। ऐसे में छपारा थाना क्षेत्र के गांव गांव पेकारी (बिकने) जा रही देसी और अंग्रेजी शराब से भरी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20 एच.ए. 9212 को नगर के कुछ युवाओं ने थाने से कुछ ही दूरी पर भीमगढ़ रोड पर रंगे हाथों पकड़ कर छपारा थाने लाए थे। सवाल इस बात का है कि बोलेरो वाहन में अंग्रेजी और देसी शराब से भरे मामले में छपारा पुलिस ने गंभीरता क्यों नहीं बरती और उसमें सवार तीनों लोगों सहित शराब से भरे बोलेरो वाहन को क्यों छोड़ दिया गया?
छपारा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बटने जा रही अंग्रेजी और देसी शराब कहीं नकली और जहरीली शराब तो नहीं थी। आखिरकार 4 घंटे बाद नाटकीय ढंग से शराब से भरे बोलेरो वाहन सहित तीन लोगों को क्यों छोड़ दिया गया। इस पूरे मामले में छपारा पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लग रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में छपारा थाने के नगर निरीक्षक सौरभ पटेल ने बताया कि उक्त पूरे मामले को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया हैं। लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिरकार शराब से भरा बोलेरो वाहन और 3 लोग गए तो गए कहां?