अब 15 से 18 वर्ष के लोगों को लगेगा वेक्सीन

03 जनवरी से स्कूलों में किया जायेगा टीकाकरण

बालाघाट//कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाओ के लिये 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। इसी कडी में आज 30 दिसम्‍बर को महारानी लक्ष्‍मीबाई कन्या उच्चतर माध्‍यमिक विद्यालय बालाघाट के सभाहाल में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने स्कूलों के प्राचार्यों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेशन उपलप, एमएलबी के प्राचार्य श्री आर के लटारे, सहायक संचालक डॉ युवराज रहांगडाले एवं स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

कलेक्‍टर डा. मिश्रा ने बैठक में कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में भी आगामी 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर युवाओं को कोविड वैक्सीन का टीका लगाना प्रारंभ किया जाये। कोविड वैक्सीन का टीका शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष के सभी छात्र छात्राओ को लगाना है। सभी विद्यालयो के प्राचार्यों से कहा गया कि वे अपने विद्यालय के पात्र छात्र-छात्राओं को टीकाकरण के लिये चिन्हित कर सूची तैयार कर लें। सभी प्राचार्य अपने क्षेत्र के खंड चिकित्सा अधिकारी से समन्‍वय कर बच्‍चों की उपस्थिति का डेटा तैयार कर कार्यक्रम बना लें जिससे टीकाकरण शतप्रतिशत हो सके । टीकाकरण का कार्य स्कूल पर ही करना है। अत: स्कूल के खुलने एवं बंद होने के समय को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का समय निर्धारित करें। सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की शालाओं के प्राचार्यों से सम्पर्क कर टीकाकरण दलों का गठन करें।

कोविड वेक्सीन टीका लगाने के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोर युवाओं को अपना आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ आना होगा। ऐसे बच्चों का कोविन एप/पोटर्ल पर 01 जनवरी 2022 से पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसे युवा जिनका जन्म वर्ष 2007 के पहले हुआ है वे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए पात्र है। ऐसे बच्चे जिनके पास मोबाईल नहीं है, उनका पंजीयन टीकाकरण के समय ही कर लिया जायेगा और टीका लगाया जायेगा। जो विद्यार्थी टीकाकरण से छूट जायेगा वह दुसरे समय पर भी टीका लगवा सकता है । सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए बच्चों के पालकों को जागरूक करें। ग्रामीण क्षेत्रो में मुनादी कर 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोविड वैक्सीन टीका लगाने की जानकारी देने कहा गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बैठक में बताया कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को इस टीके से डरने की कोई जरूरत नहीं है और वे इस टीके को अवश्य लगवायें। टीका लगाने पर ही उनकी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा होगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 16 हजार बच्चों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203