राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप का समापन विजेता खिलाड़ियों ने जीता मेडल
सिवनी // ट्रेडिशनल एंड स्पोर्ट्स शोतोकान कराते डू इंडिया एवं जिला कराते संघ सिवनी के तत्वधान में दो दिवसीय कराते चैंपियनशिप का आयोजन स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला, सिवनी में विशाल राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप का आयोजन 25 एवं 26 दिसंबर 2021 को किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें काता एवं कुमिते दो विधाओं में चैंपियनशिप की गई।
26 दिसंबर 2021 को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान अंकित मालू जी, जैविक खेती के युवा प्रेरक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान डॉ सुनील अग्रवाल जी, संचालक जिंदल हॉस्पिटल सिवनी एवं विशेष अतिथि वासुदेव खत्री जी, शासकीय ठेकेदार के कर कमलों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें विजेता खिलाड़ियों ने काता में सत्यम् कश्यप प्रथम, अंवित डागौर द्वितीय, अमन हनुमंत तृतीय, वेदांत शिवहरे प्रथम, विनायक कश्यप द्वितीय, आरव सनोडिया तृतीय, 9 वर्ष में धनंजय कश्यप प्रथम, धैर्य सोनी द्वितीय, वंश नेवेटिया तृतीय, 10 वर्ष में आदित्य बट्टी प्रथम, देवांश भांगरे द्वितीय नक्ष चौधरी तृतीय, 11 वर्ष में अर्णव सेंगर प्रथम, हिमांशु सहारे द्वितीय, राम कुशवाहा तृतीय, 12 वर्ष में अथर्व रहाटगांवकर का प्रथम, वीर चौहान द्वितीय, सूरज दुबे तृतीय, 13 वर्ष में आलोक साहू प्रथम, आर्यन निखाड़़े द्वितीय, आर्यन वर्मा तृतीय, 14 वर्ष में अयान खान प्रथम, हिमेश खताबिया द्वितीय, वासु दुबे तृतीय, 15 वर्ष में चिराग जायसवाल प्रथम, मयूर निखाड़े द्वितीय, शिवा दुबे तृतीय, श्री दास परते प्रथम, राहुल दर्शनीय द्वितीय, निशांत खताबिया तृतीय, बालिका वर्ग काता 10 वर्ष यशस्वी लोहाटी प्रथम, स्वस्ति बैश द्वितीय, देविका पांडे तृतीय, 8 वर्ष में मानवीय हनुमंते प्रथम, रितिका उपाध्याय द्वितीय, गुंजन विश्वकर्मा तृतीय, 9 वर्ष में अक्षिता पाठक प्रथम, समीक्षा पाठक द्वितीय, आनवी सिंह तृतीय, 10 वर्ष में गैलेक्सी ढोबले प्रथम, यशस्वी खेरवासिया द्वितीय, माही नेवेटीया तृतीय, 11 वर्ष में पवनी उइके प्रथम, निशिता लुटे द्वितीय, अन्विता डागौर तृतीय, 13 वर्ष में आर्य रंगाडे प्रथम, गौरवि आर्य द्वितीय, सृष्टि ढोबले तृतीय, 15 वर्ष में दुर्गा नंदनी डेहरिया प्रथम, भव्य रंगाडे द्वितीय, शिखा कश्यप तृतीय, 17 वर्ष में मिताली भारसाकरे प्रथम, अंजनी पन्द्रे द्वितीय, वैशाली ठाकुर तृतीय, साक्षी सराठे प्रथम, शन्नो बी द्वितीय, रोहिणी उईके तृतीय, दिव्या बंशकार प्रथम, करुणा सिंह सोलंकी द्वितीय, सुरभि यादव तृतीय, कुमितेे में सूरज दुबे प्रथम, यशवंत कश्यप द्वितीय, विवेक बनवारी तृतीय, सूर्यांश तिवारी प्रथम, राम कुशवाहा द्वितीय, रीतुल कुशवाहा तृतीय, आलोक साहू प्रथम, ओम साहू द्वितीय, सक्षम उपाध्याय तृतीय, परी भारद्वाज प्रथम, अनन्या करमेले द्वितीय, राधिका कश्यप तृतीय, वासु दुबे प्रथम, दिव्यांशु कश्यप द्वितीय, आर्यन वर्मा तृतीय, चिराग जयसवाल प्रथम, अयान खान द्वितीय, शिवा दुबे तृतीय, हेमा अहिरवार प्रथम, शन्नो वी द्वितीय, साधना परते तृतीय, साक्षी सराठे प्रथम, सुरभि यादव द्वितीय, रोहिणी उईके तृतीय, आर्या रंगाड़े प्रथम, हिमांशी धुर्वे द्वितीय, गौरवी आर्या तृतीय, दिव्या वंशकार प्रथम, करुणा सिंह सोलंकी द्वितीय, भाव्या रंगाड़े तृतीय, मीत ठाकुर प्रथम, सत्यम कौशले द्वितीय, राहुल दर्शनिया तृतीय, हर्षिता यादव प्रथम, श्री दास परते द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
शिहान ओमकार कश्यप ने बताया कि सिवनी में लगातार 34वी कराते चैंपियनशिप का आयोजन कराते खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं आत्म सुरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं। आए हुए अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर श्रीमान डॉ सुनील अग्रवाल जी एवं श्रीमान अंकित मालू जी ने समस्त खिलाड़ियों को स्वस्थ रहने और आत्म सुरक्षा का एक माध्यम बताया कराते के खिलाड़ियों को स्वस्थ रहने और आत्म सुरक्षा का माध्यम बताया सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए शिहान ओमकार कश्यप ने अतिथियों का आभार किया।