कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा सिस्मोग्रॉफी यंत्र
सिवनी / कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने राष्ट्रीय भू-कम्प विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली से आए वैज्ञानिक डॉ कपिल मोहन एवं गौरव सांगवान से विगत वर्ष से जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटकों एवं बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि जिले में महसूस किए जा रहे सौम्य झटके earthquake swarms है, जो कि भू-गर्भ में पानी के रिसाव के कारण उत्पन्न होते हैं। इनसे नुकसानी की सम्भावना कम होती है। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा वैज्ञानिकों से भू-कंपीय घटनाओं से सुरक्षात्मक कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई।
दिल्ली से आए वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि महसूस किए जा रहे सौम्य झटकों की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर एवं कुरई में सिस्मोग्रॉफ यंत्र लगाया जा रहा है, जिससे ऐसी घटनाओं पर निगरानी रख त्वरित रूप से सुरक्षात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।