MP में एक्टिव केस 280 पार, आज 42 नए पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़ाई चिंता, CM ने बुलाई बैठक

भोपाल-मध्य प्रदेश में फिर बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज मंगलवार 28 दिसंबर 2021 को 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है और राहत की खबर ये हैकि 19 स्वस्थ्य होकर घर लौटे है।लगातार बढ़ते आंकड़ों के बाद एक्टिव केस 280 (MP Corona Active Case) पार हो गए है । रिकवरी रेट 98% से अधिक है, लेकिन पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.08% हो गई है।इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हालातों को देखते हुए आज दोपहर बैठक बुलाई है, जिसमें नए साल 2022 को देखते हुए बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

आज मंगलवार को 42 नए केसों में सबसे ज्यादा इंदौर में 27 संक्रमित मिले है। इसके बाद भोपाल में 8, शहडोल में 2, अलीराजपुर, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, रतलाम में 1-1 मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 285 (MP Corona Update today) हो गई है।पिछले 24 घंटे में 64 हजार जांचे की गई थी। इसमें भोपाल में एक बुजुर्ग की मौत भी दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में पिछले 27 दिनों में 583 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 247 और भोपाल में 205 शामिल हैं।इधर,राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी से सटे जिलों में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

22 जिलों में संक्रमण फैल चुका है।इंदौर-भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के बाद अब अलीराजपुर, बैतूल, शहडोल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिलों में भी केस लगातार सामने आ रहे हैं। चिंता का विषय ये है कि भोपाल-इंदौर में लगातार हालात गंभीर होते जा रहे है, आए दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है।वर्तमान में भोपाल में 75 तो इंदौर में 143 एक्टिव केस हैं। MP में 7 लाख 93 हजार 761 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 943 लोग ठीक हो चुके है। वहीं, कोरोना के कारण 10 हजार 533 की जान जा चुकी है।वर्तमान में 285 एक्टिव केस है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203