MP में एक्टिव केस 280 पार, आज 42 नए पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़ाई चिंता, CM ने बुलाई बैठक
भोपाल-मध्य प्रदेश में फिर बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज मंगलवार 28 दिसंबर 2021 को 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है और राहत की खबर ये हैकि 19 स्वस्थ्य होकर घर लौटे है।लगातार बढ़ते आंकड़ों के बाद एक्टिव केस 280 (MP Corona Active Case) पार हो गए है । रिकवरी रेट 98% से अधिक है, लेकिन पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.08% हो गई है।इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हालातों को देखते हुए आज दोपहर बैठक बुलाई है, जिसमें नए साल 2022 को देखते हुए बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
आज मंगलवार को 42 नए केसों में सबसे ज्यादा इंदौर में 27 संक्रमित मिले है। इसके बाद भोपाल में 8, शहडोल में 2, अलीराजपुर, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, रतलाम में 1-1 मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 285 (MP Corona Update today) हो गई है।पिछले 24 घंटे में 64 हजार जांचे की गई थी। इसमें भोपाल में एक बुजुर्ग की मौत भी दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में पिछले 27 दिनों में 583 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 247 और भोपाल में 205 शामिल हैं।इधर,राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी से सटे जिलों में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
22 जिलों में संक्रमण फैल चुका है।इंदौर-भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के बाद अब अलीराजपुर, बैतूल, शहडोल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिलों में भी केस लगातार सामने आ रहे हैं। चिंता का विषय ये है कि भोपाल-इंदौर में लगातार हालात गंभीर होते जा रहे है, आए दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है।वर्तमान में भोपाल में 75 तो इंदौर में 143 एक्टिव केस हैं। MP में 7 लाख 93 हजार 761 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 943 लोग ठीक हो चुके है। वहीं, कोरोना के कारण 10 हजार 533 की जान जा चुकी है।वर्तमान में 285 एक्टिव केस है।