कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर हुआ शासकीय राशि का इस्तेमाल
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर हुआ खुला खेल
2 करोड़ के भ्रष्टाचार की फाइल आज भी लगा रही गोते
नवागत कलेक्टर क्षितिज सिंघल का आदेश भी हवा में
भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर सारे नियम और कानून को ठेंगा दिखाने वाले
अभिषेक कुमार तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा किए गए दो करोड़ के गबन की जांच कब पूरी होगी
जिला सिवनी में कर्तव्यनिष्ठा ईमानदार कलेक्टर क्षितिज सिंघल की सिवनी पदस्थापना होने पर सिवनी की जनता को कलेक्टर से जनपद पंचायत सिवनी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अभिषेक कुमार के द्वारा 15 वित्त आयोग के 2 करोड रुपए की कार्य योजना को बदलकर अपने चहीते ग्राम पंचायत सचिवों से लेनदेन कर नियम विरुद्ध राशि का वितरण कर गवन किया गया है दो करोड़ की जांच हेतु कलेक्टर कमिश्नर विकास आयुक्त के द्वारा भी जांच करने हेतु अनेकों बार पत्राचार किया जा चुका है पत्राचार होने के उपरांत भी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा किन कारणों से जांच नहीं की जा रही है यह तो वे ही जाने लेकिन हां ग्राम पंचायत बिठली एवं ग्राम पंचायत गोपालगंज के सचिव अजय शर्मा के द्वारा लगभग ₹40 लाख रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत कराए गए थे जिसमें एक आंगनवाड़ी पुलिया निर्माण एक रिटर्निंग वालों चेक डैम निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था अजय शर्मा के द्वारा चेक्ड एवं पुलिया का पुराने निर्माण कार्य दर्शा कर पूरी राशि का गबन कर लिया गया है
*गोपालगंज में भी भृष्टाचार किया सविव अजय शर्मा ने*
इसी प्रकार अजय शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत गोपालगंज के तत्कालीन सरपंच प्रधान लोकायुक्त के द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के कारण पद से पद मुक्त कर दिया गया था पद से पद मुक्त होने के उपरांत तथा गोपालगंज में नवीन सरपंच प्रधान का आदेश कलेक्टर एव के के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सिवनी के द्वारा आदेश जारी ना होने के उपरांत भी जनपद पंचायत सीईओ से सांठगांठ कर डीएससी चालू कराते हुए लगभग 7 से 8 लाख पैर की राशि का हरण कर गवन किया गया है अजय शर्मा के द्वारा पदस्थापना पंचायतों में भारी भ्रष्टाचार कर गोलमाल किया जा रहा है शर्मा की मूल पदस्थापना ग्राम पंचायत बिठली है अजय शर्मा के द्वारा सांठगांठ कर बिठली से गोपालगंज की दूरी लगभग 25 किलोमीटर होने के उपरांत भी अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर रहा है अजय शर्मा के द्वारा किए गए समस्त निर्माण कार्यों की जांच की जावे अजय शर्मा के द्वारा शेल्डन तथा पुलिया का निर्माण कार्य कराया ही नहीं गया है अभिषेक कुमार का सबसे विश्वसनीय और खास सचिवों में अजय शर्मा का नाम शुमार था जिले के संबंधित लेकर संवेदनशील मुखिया कलेक्टर सिवनी जिले की जनता को यह अपेक्षा है कि तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी कि स्थापना दिनांक से स्वीकृत किए गए समस्त योजनाओं के निर्माण कार्य तथा 15 वित्त आयोग से 2 करोड रुपए के समस्त निर्माण कार्यों की जांच हेतु जिला स्तर से समिति के गठन करते हुए जांच किया जाकर उसी सचिवों को तत्कालीन मुख्य पदाधिकारी को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया जाना अत्यंत आवश्यक है
इनका कहना है
अब सीईओ मैडम निधि राजपूत से ही बात करें उन्होंने ज्वाइन कर लिया है जांच लगभग हो ही गई है।
अश्विनी कुमार सिंह,
एसीईओ जिला पंचायत
मुझे कलेक्टर साहब के यहां जाना है बीसी है बाद में बताती हूँ
श्रीमती निधि राजपूत, सीईओ जिला पंचायत
मामला मेरे संज्ञान में है मैं भी जनहित के रुपयों के भ्रष्टाचार को बढ़ने नही दूंगा,चर्चा कर बताता हूँ।
दिनेश राय मुनमुन, विधायक सिवनी
आप शिकायत की प्रति व दस्तावेज लेकर आ जाइये मैं दिखवाता हूँ।
क्षितिज सिंघल, कलेक्टर,सिवनी