जनपद पंचायत सिवनी के तत्कालीन सीईओ अभिषेक के समय का मामला 2 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच और प्राथमिकी लंबित
जनपद पंचायत सिवनी के तत्कालीन सीईओ अभिषेक के समय का मामला
2 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच और प्राथमिकी लंबितO
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 8 फरवरी 2023
कहते हैं मुँह का बका सौ बार और हाथ का लिखा एक बार एक न एक दिन सच को उजागर कर ही देता है दोषी भले ही करोड़ों के भ्रष्टाचार में लाखों रुपये अपने उच्चाधिकारियों को ले देकर रफू चक्कर हो भी जाए किन्तु उन कागजों का क्या जो चीख-चीखकर इनके दोषी होने का प्रमाण दे रहे हैं मामले ने अब फिर तूल पकड़ा लिया है किंतु इस पूरे मामले में सिवनी जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ अभिषेक सिंह की भूमिका अहम है और जांच व प्राथमिकी के आदेश स्वयं अतिरिक्त सतर्कता ईओडब्ल्यू एवं विकास आयुक्त मप्र भोपाल ने पत्र क्रमांक 11178 दिनांक 6 दिसम्बर 2022 को कलेक्टर जिला सिवनी को भेजा लेकिन शायद तत्कालीन कलेक्टर ने भी इसे अनदेखा किया वहीं पता चला है कि यह फ़ाइल आज भी सीईओ जिला पंचायत सिवनी के इर्द गिर्द घूम रही है।
[सिवनी पृथ्वी टाइम्स।
15 वें वित्त की राशि रु 2,0000000 को नियम विरुद्ध अपने चहिते ठेकेदारों और धन से ओतप्रोत करने वाले जनपद पंचायत सिवनी के कारिंदों को दे दी गई काम क्या हुआ वह तो पूर्व सीईओ सिवनी अभिषेक ही जानें लेकिन हां इस पूरे प्रकरण।में।अब तक जिला पंचायत के सीईओ द्वारा कोई कदम नही उठाना कई संदेह को जन्म दे रहा है, अब आखिरी उम्मीद नए कलेक्टर क्षितिज सिंघल से ही है कि अब वे इस घोटाले पर क्या एक्शन लेते हैं।
ये है प्रमाणित मामला
जनपद पंचायत सिवनी के तत्कालीन मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार की पदस्थापना 23-08-21 से होने के बाद इनके द्वारा अनेकों प्रकार की आर्थिक वित्तीय तथा नियम विरुद्ध कार्य किए गए हैं जनपद पंचायत सिवनी की प्रशासकीय समिति की बैठक दिनांक 14-6-21 कार्यवाही विवरण में 15 वित्त आयोग जनपद निधि की जमा राशि से शासन की गाइडलाइन अनुसार अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के द्वारा निम्न अनुसार कार्य योजना बनाकर निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे
1 पंचायत छुई में कांप्लेक्स निर्माण 15 लाख 2 ग्राम पंचायत भवन भंडारपुर 10 लाख 3 ग्राम पंचायत भोमा खेड़ा समुदायिक भवन निर्माण कार्य10 लाख 4 ग्राम पंचायत छतरपुर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य10लाख 5 ग्राम पंचायत चंदनबाला खुर्द सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10लाख 6 ग्राम पंचायत झील पिपरिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण कार्य 10लाख 7 ग्राम पंचायत कंडीपार में जिम हाल निर्माण कार्य 10 लाख 8 ग्राम पंचायत झील पिपरिया में प्राथमिक शाला कक्ष निर्माण कार्य 10 लाख 9 ग्राम पंचायत मारवोड़ी में प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 10लाख 10 ग्राम पंचायत बीझावाड़ा में सामुदायिक पार्क निर्माण कार्य 10 लाख 11 ग्राम पंचायत छुई में नाली निर्माण कार्य 10 लाख 12 ग्राम पंचायत मारवोड़ी में स्टॉप डेम निर्माण कार्य 10 लाख 13 ग्राम पंचायत हिनोतिया में नाली निर्माण कार्य 10लाख 14 ग्राम पंचायत नरेला में स्मार्ट विलेज नल जल योजना 10लाख 15 ग्राम पंचायत छतरपुर में नाली निर्माण कार्य 10 लाख 16 ग्राम पंचायत तिघरा में स्टॉप डेम निर्माण कार्य10लाख 17 ग्राम पंचायत चंदन वाला खुर्द में चेक डैम निर्माण कार्य 10लाख 18 ग्राम पंचायत बोरदेही में स्टॉप डेम निर्माण का 10 लाख 19 ग्राम पंचायत छतरपुर में पाइप लाइन विस्तार कार 10लाख 20 ग्राम पंचायत समनापुर में नाली निर्माण कार्य 10 लाख 21 ग्राम पंचायत गोपालगंज सिंगोडी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख||
प्राथमिकी के बाद जांच बेहद जरूरी
बता दें जनपद पंचायत के तत्कालीन मुख्य पालन अधिकारी द्वारा कार्य योजना को बदलते हुए अपने चहते सचिवों से लेनदेन कर ग्राम पंचायतों में 15 वे वित्त आयोग की राशि नियम विरुद्ध वितरण की गई नवनिर्वाचित सदस्यों को भी संज्ञान में नहीं लाया गया निर्माण एजेंसियों द्वारा भी बिना निर्माण कार्य कराए तथा गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य कर शासकीय धनराशि का भारी दुरुपयोग किया गया जिस-जिस ग्राम पंचायत में राशि जारी की गई है उन उन ग्राम पंचायतों की भी जांच किया जाना अत्यंत आवश्यक है