4 साल की मासूम का अपहरण : चाचा ने हत्या कर शव को दफनाया
वाट्सएप में मैसेज कर मांगी थी 3 लाख की फिरौती
सिवनी //डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत रिश्ते के चाचा ने ही 4 साल की बच्ची की हत्या कर लाश दफना दी।शहर से लगे डूंडासिवनी थाना अंतर्गत आमाझिरिया गांव निवासी रिश्ते के चाचा ने 4 साल की मासूम भतीजी का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद बच्ची के पिता से 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी।फिरौती नहीं मिलने पर उसने मासूम की हत्या कर दी। यह जानकारी मासूम बच्ची के स्वजनों ने दी है। बच्ची के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपित ने मासूम बच्ची की गला घोटकर हत्या की है। फिलहाल डूंडासिवनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका 4 वर्षीय शिवान्या पुत्री शोभागिर गोसांई के स्वजनों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम घर पर शिवान्या अकेली थी। उसकी मां किसी काम से सिवनी गई थी। पिता नागपुर में मजदूरी करते हैं। शाम को जब शिवान्या की मां वर्षाबाई घर वापस लौटी तो शिवान्या नहीं मिली। आस पड़ोस के लोगों के साथ शिवान्या की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। देर शाम डूंडासिवनी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद देर रात तक आमाझिरिया गांव के लोगों व पुलिस ने शिवान्या की तलाश की, लेकिन शिवान्या का कोई पता नहीं चला।
मृतका के स्वजन करण गोस्वामी व अन्य स्वजनों ने बताया है कि मंगलवार सुबह पुलिस ने उनके पड़ोस में ही रहने वाले मासूम बच्ची के रिश्ते के चाचा नवीन उर्फ अनिल गोसांई की बाड़ी से मासूम बच्ची का शव बरामद किया है। स्वजनाें के मुताबिक नवीन ने मासूम बच्ची की हत्या कर घर के पीछे 10 फीट दूर बाड़ी में गड्ढा कर शव को दफना दिया था। पुलिस ने नवीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मासूम बच्ची के स्वजनों ने बताया है कि सोमवार शाम मासूम बच्ची का अपहरण होने के बाद नागपुर में रह रहे पिता के वाट्सएप नंबर पर 8719916534 नंबर से मैसेज गया था। इस मैसेज में 12 घंटे के अंदर 3 लाख रुपये देकर बच्ची को छुड़ाने की बात कही गई थी। 12 घंटे के अंदर फिरौती की रकम नहीं मिलने पर बच्ची की हत्या करने के साथ पुलिस को सूचना नहीं देने की चेतावनी दी गई थी।स्वजनों के मुताबिक जिस नंबर से मासूम बच्ची के पिता को मैसेज गया था वह बच्ची के पिता का ही पुराना नंबर था जो गुम हो गया था। स्वजनाें ने आरोप लगाते हुए बताया है कि आरोपित ने ही करीब 8 माह पहले घर से मोबाइल में लगी इस नंबर की सिम चुराई थी। मासूम बच्ची के स्वजनों ने बताया कि सोमवार शाम बच्ची के गुम हो जाने के बाद नवीन भी गांव वाले के साथ बच्ची को ढूंढने के लिए घूमता रहा। यहां तक की वह जानकारी देने डूंडासिवनी थाना भी पहुंचा था।स्वजनों का कहना है कि रिश्ते के चाचा नवीन ने ही फिरौती की रकम नहीं मिलने के कारण मासूम भजीती की हत्या की है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ नही कह रही है।