सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां

डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को

एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त

सिवनी दैनिक पृथ्वी टाइम्स 16 अक्टूबर 2024।

दिनाँक 27/09/2024 को उपसंचालक मप्र डे आजीविका मिशन जिला पंचायत सिवनी को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदक द्वारा जानकारी चाही गई थी आज पूरे 1 साल और 19 दिन बीत गए न तो आवेदक को जानकारी मिली और न ही कोई पत्र,इतना ही नही दिनाँक 27 सितंबर 2023 को जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय ने एनआरएलएम की तत्कालीन डीपीएम श्रीमती आरती चोपड़ा और आवेदक को सुनवाई के लिए बुलाया, आवेदक तो पहुंचे लेकिन डीपीएम का अता पता नही था तब आवेदक को श्री पवार ने कहा कि आपको जानकारी अवश्य मिलेगी धैर्य रखें।

वर्तमान डीपीएम राजेन्द्र की भूमिका संदिग्ध

बता दें कि जब श्रीमती आरती चोपड़ा को स्कूल ड्रेस घोटाले के बाद दतिया भेज दिया गया था तब से आज तक डीपीएम का प्रभार राजेंद्र शुक्ला सम्हाल रहे हैं वहीं बताया जाता है कि ये सज्जन लगातार सीईओ जिला पंचायत की आंखों में धूल झोंकने का कार्य अनवरत करते जा रहे हैं इस सूचना के अधिकार की जानकारी का जिम्मा राजेंद्र शुक्ला को दिया गया है लेकिन चूंकि यह जानकारी विवादित डीपीएम आरती चोपड़ा के समय की है तो यहां यह कहना लाजिमी होगा कि वर्तमान डीपीएम राजेन्द्र श्रीमती चोपड़ा के शागिर्द रहे हैं इस कारण जानकारी नही देंने में एक तरफ जहां सीईओ पवार नवजीवन विजय की आंखों में धूल झोंक रहे हैं वहीं दूसरी ओर श्रीमती आरती चोपड़ा के काले कारनामों को उजागर होने से बचाकर उनकी मदद करना चाह रहे हैं।आवेदकों ने अपनी अपील अब राज्य सूचना आयोग भोपाल में लगा दी है अब शायद ही जिम्मेदार जानकारी देने से बच पाएं।

डीपीएम राजेन्द्र शुक्ला का मोबाइल हमेशा बंद रहता है

मजे की बात तो यह है कि एनआरएलएम की योजनाओं को निष्क्रियता तक पहुंच देने वाले डीपीएम राजेन्द्र शुक्ला से दैनिक पृथ्वी टाइम्स द्वारा लगातार फोन लगाया जा रहा है लेकिन उनका नम्बर व्यस्त या बंद आता है।ऐसी स्थिति में अभी एनआरएलएम का कार्य कैसे चल रहा ये तो डीपीएम ही जानें लेकिन हाँ बहुत सी ऐसी जानकारी दैनिक पृथ्वी टाइम्स को मय प्रमाण के प्राप्त हुई हैं जिसे आगामी अंको में प्रकाशन के बाद विभाग के डीपीएम राजेंद्र शुक्ला जरूर सवालों के कटघरे में आ जाएंगे।

इनका कहना है

आप आवेदन की कॉपी लेकर आफिस आएं जानकारी जरूर उपलब्ध कराई जाएगी,वैसे मैंने इस जानकारी को प्रदाय करने हेतु पहले भी आदेशित कर चुका हूं।

पवार नवजीवन विजय
सीईओ,जिला पंचायत सिवनी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203