घटिया क्वालिटी का गुप्ता स्वीट्स,कम में बम क्वालिटी बेदम मरे कीड़े देखे गए शो केश में,लुट रहा ग्राहक
घटिया क्वालिटी का गुप्ता स्वीट्स,कम में बम क्वालिटी बेदम
मरे कीड़े देखे गए शो केश में,लुट रहा ग्राहक
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 31 अक्टूबर 2023।
कम दाम के लालच में इन दिनों मीठा खाने के शौकीन बेशक कम कीमत के प्रलोभन में आकर नगर के काली चौक स्थित गुप्ता स्वीट्स में पहुंचते हैं लेकिन क्वालिटी और साफ सफाई में दम तोड़ चुका गुप्ता स्वीट्स इन दिनों लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा है वहीं शहर की अन्य दुकानों में यही मिष्ठान्न दोगुने रेट में जरूर बिकता है लेकिन बात शुद्धता की की जाए तो गुप्ता स्वीट्स काली चौक की दुकान से बेहतर टेस्ट और शुद्धता यहां स्थित अन्य दुकानों में होती है।मरा कॉकरोच देखा गया
विगत दिनों गुप्ता स्वीट्स में एक ग्राहक मिठाई लेने पहुंचा तो उसके होश उस समय उड़ गए जब मिठाई के अंदर शो केश में मरा कॉकरोच मौजूद था तब ग्राहक ने चुपचाप इसकी फोटो खींचकर हमे भेजा और बताया कि अन्य मिठाइयों की घटिया क्वालिटी से लोगों की जानमाल का खतरा बना हुआ है,वहीं बेहद कम दामों के लालच में ग्राहक इनके मकड़जाल में अनवरत फंसते ही जा रहे हैं।
खाद्य विभाग से हुई शिकायत
मरे कॉकरोच और गंदगी सहित क्वालिटी को लेकर ग्राहकों ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी जहां गुप्ता स्वीट्स पर कार्यवाही की बात कही गई,लगातार इस स्वीट्स दुकान की शिकायत होने और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करने के बावजूद भी गुप्ता स्वीट्स काली चौक के मालिकों रितेश गुप्ता और मनीष गुप्ता के हौसले बुलंद हैं।
इनका कहना है
गुप्ता स्वीट्स,काली चौक की शिकायत मिली है जिसकी जांच तत्काल कराई जाएगी और आपको अवगत कराया जाएगा।
श्रीमती सोनू तिवारी
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी,सिवनी