जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत स्कूलों के शौचालय निर्माण में भृष्टाचार भाजयुमो के नेता को दिया गया है शौचालय निर्माण का ठेका पालक शिक्षक संघ ने निर्माण कार्य मे गुणवत्ताहीन कार्यों के लगाए आरोप
जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत स्कूलों के शौचालय निर्माण में भृष्टाचार
भाजयुमो के नेता को दिया गया है शौचालय निर्माण का ठेका
पालक शिक्षक संघ ने निर्माण कार्य मे गुणवत्ताहीन कार्यों के लगाए आरोप
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 30 अक्टूबर 2023।
एक तरफ आचार संहिता लगी है वहीं इसका भरपूर लाभ उठाने में किस तरह से नौकरशाह चालाकी दिखा रहे हैं इसकी बानगी जनपद शिक्षा केंद्र और जिला शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आने वाले कुछ स्कूलों में इन दिनों देखी जा सकती है नियम कायदों को ताक में रख जनपद शिक्षा केन्द्र समन्वयक बीआरसी और जिला शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक डीपीसी की मिलीभगत ने बरघाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुछ स्कूलों में होने वाले बच्चों के शौचालय निर्माण में भृष्टाचार कराकर कमीशन खोरी की भेंट चढ़ा दिया है,यहां एक बात अवश्य है कि इन्होंने बड़ी ही चालाकी से पालक शिक्षक संघ से अनुबंध।तो कराया है वहीं कुछ पालक शिक्षक संघ के अध्यक्षों का कहना है कि स्कूल के प्रधान पाठक (सचिव) ने उनसे हस्ताक्षर कराए हैं किंतु यह नही बताये की होना क्या है,अब ऐसे में बच्चों के लिए बनने वाले शौचालय को ठेकेदार द्वारा अधिकारियों को कमीशन देने के लिए भृष्टाचार जरूर करेगा,और निर्माण की गुणवत्ता क्या होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
ठेकेदार अंकित ठाकुर पर लगे आरोप
भाजयुमो सिवनी के जिला उपाध्यक्ष और इन स्कूल में निर्मित शौचालयों के ठेकेदार अंकित ठाकुर पर पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उनके स्कूल में गुणवत्ता से काम नही किया जा रहा है इतना ही नही यह तक आरोप लगे कि जो निर्माण हो रहा है उसमे सम्बन्धित स्कूल के प्रधान पाठक सचिव की भूमिका भी संदिग्ध है।लेकिन यह बात गले की फांस बनी हुई है कि आखिर ऐसी कौनसी मजबूरी थी जो इन्हें इस काम को करने के लिए ठेकेदार का सहारा लेना पड़ा।
पालक शिक्षक संघ को बनाना था शौचालय
बात यदि नियमों की की जाए तो शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में बन रहे इन शौचालय का निर्माण कार्य सम्बन्धित स्कूलो के पालक शिक्षक संघ को करना था किंतु जिम्मदारों ने अचार संहिता का झांसा देकर काम जल्दी करवाने की बात बताकर पूरे काम को ठेकेदारी की बलि चढ़ा दी।
2 लाख 93 हजार व 2 लाख 78 हजार रु की राशि स्वीकृत
शौचालय निर्माण के लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय हेतु क्रमशः 2 लाख 78 हजार व 2 लाख 93 हजार रुपये की राशि आबंटित की गई है,जिसमे कमीशन खोरी की भेंट चढ़ने को ये शौचालय ठेकेदारी होने की वजह से तैयार है।बीते साल स्कूलों।के मेंटेनेंस के लिए जैसे रँगाई,पुताई,फर्नीचर और विद्युत के कार्य हेतु सभी स्कूलों में राशि पहुंचाई गई थी उसमे भी भारी भृष्टाचार और कमीशन का खेल चला था।
इनका कहना है
यदि ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है तो वह नियम विरुद्ध है इसकी जांच कराई जाएगी।
महेश बघेल
जिला समन्वयक,जिला शिक्षा केंद्र,सिवनीहाँ शौचालय निर्माण का कार्य स्कूलों में हो रहा है लेकिन हमारे द्वारा इस हेतु पालक शिक्षक संघ से अनुबंध कराया गया है।
दिनेश हनुमंते, बीआरसी,बरघाट
मेरे द्वारा ही उक्त स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जिसका काम भी शुरू है।
अंकित ठाकुर,ठेकेदार