लखनादौन विधानसभा के 10 साल विकास बेहाल,योगेंद्र बाबा मालामाल घंसौर नगर परिषद नही बना और किसानों को आज तक नही मिला सिंचाई का पानी तो विजय उइके पर भरोसा करेगा मतदाता
लखनादौन विधानसभा के 10 साल विकास बेहाल,योगेंद्र बाबा मालामाल
घंसौर नगर परिषद नही बना और किसानों को आज तक नही मिला सिंचाई का पानी
तो विजय उइके पर भरोसा करेगा मतदाता
लखनादौन में बीते 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे विजय उइके कांग्रेस के योगेंद्र बाबा से महज 12300 वोटों से पराजित हुए थे एक बार फिर भाजपा ने यहां से विजय उइके पर दांव खेला है और स्थितियों की मानें तो इस बार लखनादौन का मतदाता भाजपा के विजय उइके को विजयश्री दिला सकता है क्योंकि योगेंद्र बाबा के बीते 10 वर्षों की लखनादौन में विधायकी की जमीनी हकीकत देखें तो विकास के नाम पर यहां कुछ भी नही हुआ लेकिन हां योगेंद्र बाबा स्वयं सम्पन्न जरूर हुए बता दें सत्र 2018 के विधान सभा चुनाव में लखनादौन से कांग्रेस को 82000 वोट मिले थे तो भाजपा के विजय उइके ने भी 70700 मत प्राप्त किया था वहीं यहां अपनी अग्रणी भूमिका में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने भी 42000 वोट हासिल की थी इस बार स्थिति कुल मिलाकर त्रिकोणीय न होकर मतदाता के मत के चयन पर टिकी है क्योंकि अब यहां का जनमानस भी विकास की ही रट लगाए बैठा है जो बीते 10 वर्षों में नही हुआ है।
सिवनी/लखनादौन पृथ्वी टाइम्स 26 अक्टूबर 2023। सिवनी जिले की आदिवासी विधानसभा के मतदाताओं को हमेशा नेताओं ने छला है चाहे वह कांग्रेस का हो या बीजेपी या फिर गोंगपा ही क्यों न हो इस क्षेत्र में चुनाव लड़कर जीतने वाले प्रत्येक विधायक ने स्वयं की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की लेकिन मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस ही रहा है इस बार फिर चुनावी वर्ष है और ये बहरूपये नेता अब लखनादौन क्षेत्र के घंसौर,कहानी,धनोरा और धूमा के ग्रामीण अंचलों में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं वहीं इनके कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों को युवा हृदय सम्राट बताते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने का झांसा दे रहे हैं आइये जानते हैं सिवनी जिले के आदिवासी अंचल की लखनादौन विधानसभा के बारे में…..।
*घंसौर नही बन पाया नगर परिषद*
बता दें कि विगत 10 वर्षों से लखनादौन में कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बाबा विधायक हैं इतना ही नही इनकी माताश्री श्रीमती स्व.उर्मिला सिंह भी लंबे समय तक इस विधानसभा के लोगों का मत हासिल कर अपनी राजनीति चमकाती रहीं लेकिन नजर यदि इस क्षेत्र के वासियों के
हितों व क्षेत्र में विकास की तरफ डालें तो अब तक सब लालीपाप और झुनझुना ही समझ आता है योगेंद्र सिंह बाबा बीते 10 वर्षों में अपने क्षेत्र घंसौर को नगर परिषद तक नही बनवा पाए जबकि आबादी और विकास के दृष्टिकोण से सबसे पहले घंसौर को नगर परिषद बनाया जाना चाहिए था,वहीं अब इस क्षेत्र के किसानों ने भी सिंचाई के पानी को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया है,सनद रहे कि आज तक किसानों को खेतों में सिंचाई का पानी घोषणा के बाद भी योगेंद्र सिंह बाबा उपलब्ध नही करा पाए हैं।
*विपक्ष की भूमिका में शून्य योगेंद्र बाबा*
बता दें 10 सालों से इस क्षेत्र में लोगों को अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ा आंदोलन हुए लेकिन इनकी मांगों को भोपाल तक पहुंचाने वाली विपक्ष की आवाज कांग्रेस के विधायक योगेंद्र बाबा की भूमिका नगण्य रही लोग चिल्लाते ज्ञापन सौंपते रहे वहीं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी करते रहे नतीजतन न लोगों की मांगें पूरी हुईं और न ही कोई सुनवाई अब ऐसे में किस मुह से कांग्रेस के योगेंद्र बाबा जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे ये तो वे ही जाने पर हाँ इस बार का आदिवासी मतदाता भी इनके झांसे में नही आने वाला है। *भाजपा-कांग्रेस-गोंगपा सबने चखा जीत का स्वाद*
बता दें कि सिवनी जिले में लखनादौन क्षेत्र में जब घँसौर विधानसभा थी तब मतदाता ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रामगुलाम उइके को विधायक का चुनाव जिता दिया था इसके बाद भाजपा की श्रीमती शशि ठाकुर भी लखनादौन विधानसभा से चुनाव जीत चुकी हैं और अभी वर्तमान में कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बाबा विधायक हैं ही लेकिन इस बार यहां का मतदाता सजग होकर मतदान करने के मूड में दिखाई दे रहा है और वह अब किसी के झांसे में नही आने वाला।
*प्रहलाद सिंह पटेल आज विजय के पक्ष में करेंगे प्रचार*
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा के प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल आज लखनादौन के धनककडी में आम सभा को सम्बोधित कर भाजपा के लखनादौन प्रत्याशी विजय उईके के लिए मतदाताओं में भाजपा और विजय उइके के लिए आक्सीजन का काम करेंगे जो निश्चित तौर पर भाजपा की जीत के लिए मील का पत्तथर साबित होगा प्रह्लाद पटेल धनककडी 3 बजे आएंगे।