गढ़ रहे गांव-गांव लोकप्रियता की कहानी,सिवनी विधायक प्रत्याशी आनंद पंजवानी जनसंपर्क में सिवनी विस के मतदाताओं का उमड़ रहा जनसैलाब,दे रहे आशीर्वाद
गढ़ रहे गांव-गांव लोकप्रियता की कहानी,सिवनी विधायक प्रत्याशी आनंद पंजवानी
जनसंपर्क में सिवनी विस के मतदाताओं का उमड़ रहा जनसैलाब,दे रहे आशीर्वाद
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 20 अक्टूबर 2023।
सिवनी विधानसभा के कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आनंद पंजवानी का जनसंपर्क चमारी मंडलम क्षेत्र में हुआ, लोगो से जनसंम्पर्क करते हुये युवा प्रत्याशी आनंद पंजवानी ने कहा कि – मुझे गर्व है कि मैं सिवनी का बेटा हूं बाहरी नहीं हूं। मेरा जन्म स्थान भले ही सिवनी है लेकिन मैं चमारी क्षेत्र और इसके आसपास के लोगों का बेटा हूं जिसे प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना आशीर्वाद देते हुए आप लोगों की सेवा के लिए टिकट दिया है। आप लोगों ने मुझसे कहा था कि भैया आप तैयारी करो आप टिकट ले आओ जिताने के जिम्मेदारी हमारी है। आप लोगों के आदेश का पालन करते हुए मैंने आप लोगों के आशीर्वाद से हर संभव प्रयास किया और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के आशीर्वाद से मुझे कांग्रेस ने टिकट दे दिया । मैंने अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरी किया अब आप लोगों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। आपने कहा था कि भैया आप टिकट ले आओ जिताने की जिम्मेदारी हमारी है तो मैने टिकट ला लिया है,अब आप लोग अपने इस बेटे को जिताने के लिए एकजुट हो जाए उक्ताशय की बात आज आनंद पंजवानी ने अपने जनसंपर्क के तहत ग्राम घुंघसा में कहा जो सिवनी विधानसभा का बूथ क्रमांक एक बताया जाता है।
आनंद पंजवानी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित पूरी कांग्रेस धरतीपुत्र कहे जाने वाले किसानों की खुशहाली के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश के सम्मानीय किसानों और मतदाताओ ने पार्टी के प्रति भरोसा जताया था जिसके कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन कुछ लोगों के कारण कांग्रेस की सरकार सिर्फ 18 महीने ही चल पाई थी। यदि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पूरे पांच साल मिलते तो प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के लोगो की तस्वीर बदल जाती। मौका है इस बार भी अपनी खुशहाली के लिए कमलनाथ के हाथ को मजबूत करें। कांगे्रस ने जो वचनपत्र लाया है उसमें सबसे पहले प्रदेश के धरतीपुत्रों का विशेष ध्यान रखा गया जिसके चलते कांग्रेस के वचनपत्र में खुशहाल किसान-खुशहाल मध्यप्रदेश के नाम से कृषक न्याय योजना, इंदिरा किसान ज्योति योजना, किसानों को सिंचाई एवं सडक़ का अधिकार, कृषि ऋण, फसल सुरक्षा जैसी बहुत सारी गारंटी दी गई है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी का कहना है कि जब धरतीपुत्र खुशहाल रहेगा तो पूरा प्रदेश खुशहाल रहेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कृषक न्याय योजना में यह बात प्रमुखता से लाया है कि लागत कांग्रेस की होगी और मुनाफा किसानों का होगा जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के लिए नि:शुल्क बिजली पानी की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा नि:शुल्क ब्याज दर पर कृषक ऋण भी उपलब्ध भी कराया जायेगा। मेरा खेत मेरा ट्रांसफार्मर जैसी योजनाएं पुन: प्रारंभ की जाएगी। ऐसी और भी कई योजनाएं कांग्रेस की सरकार लाएगी, आप सभी प्रदेश में धरतीपुत्र खुशहाल हो इसलिए अपने बेटे को आर्शीवाद देते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपना कीमती वोट कांग्रेस को दें। गौरतलब है कि आज आनंद पंजवानी का दौरा कार्यक्रम मुआरी से शुरू हुआ जो घुंघसा, रायगढ़, ग्रामटोला, सुकरी, मुर्गीटोला, ढुटई, अटामा, टांडेटोला, सिंदरई, गोरखपुर, तिलेपानी जैसे दर्जनों गांवों में रहा जिनके साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाएं और महिला शामिल थे।
जन संपर्क में वरिष्ठ कांग्रेस जन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, विभाग,प्रकोष्ठ, मोर्चा संगठन, मंडलम, सेक्टर, बूथ बीएलए सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।