कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने किया आजीविका उत्पाद मेले का भव्य शुभारंभ 2 से 4 अक्टूबर तक सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक स्मृति लान में आयोजित है मेला डीपीएम श्रीमती आरती चोपड़ा एनआरएलएम व स्टाफ के कार्यों की हो रही प्रसंशा
कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने किया आजीविका उत्पाद मेले का भव्य शुभारंभ
2 से 4 अक्टूबर तक सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक स्मृति लान में आयोजित है मेला
डीपीएम श्रीमती आरती चोपड़ा एनआरएलएम व स्टाफ के कार्यों की हो रही प्रसंशा
➖?➖?➖? दिनांक 02/10/2023
सिवनी पृथ्वी टाइम्स।
कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देश अनुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवार नवजीवन विजय द्वारा स्मृति लॉन बाहुबली चौक सिवनी में 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक चलने वाले आजीविका उत्पाद मेला का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री सिंघल एवं सीईओ श्री विजय ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के समस्त स्टाल अवलोकन किया गया एवं महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की गई एवं विभिन्न सामग्रियों का क्रय किया गया।
जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमति आरती चौपड़ा ने बताया कि उक्त मेले में स्व सहायता समूहों के उत्पादों के निर्माण, प्रकिया व मार्कटिंग जानकारी ली गई एवं आजीविका स्टॉल आजीविका क्राफट, आजीविका गारमेंट, पचधार में निर्मित माटी कलाकृति, आजीविका जैविक उत्पाद आजीविका लकड़ी की कलाकृति, आजीविका नर्सरी उत्पाद, आजीविका गौ कास्ट गोबर से निर्मित सामग्री, आजीविका बांस की कलाकृति, आजीविका मेक्रम एवं चप्पल उत्पाद, आजीविका वनधन उत्पाद, आजीविका हर्बल उत्पाद, दीदी कैफे, आजीविका फ्रेस, फ्रेस, आजीविका मिलेट एवं मोटे अनाज से निर्मित खाध्य सामग्री, आजीविका पारंपिक आदिवासी व्यजन, आजीविका बेकरी पेस्टरी ईत्यादि महिलाओं द्वारा आर्थिक सहायता से चला रहे व्यवसाय मनहारी, बर्तन, खिलोने खिलोने इत्यादि स्टाल लगाये है एवं बच्चों के खेल हेतु रिंग गेम, ग्लास गेम, जपिंग गेम लगाये है।
उन्होंने बताया कि मध्यपेद्रश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्ड में संचालित स्व सहायता समूह द्वारा शासन व बैंक द्वारा एवं ऋण राशि प्राप्त कर विभिन्न आय अर्जन गतिविधि एवं उनके बने उत्पादों उत्पादों का मेले प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। मेले प्रथम दिन में सिवनी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से मेले में आये नागरिकों ने उत्पाद का क्रय कर मेले में चल रहे सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। साथ ही मण्डला जिले के बिछिया विकासखण्ड के अंजनिया ग्राम की पंडवानी गायिका श्रीमति नीतू झारिया एवं ग्रुप द्वारा संगीतमय लोकगीत एवं जागरूकता गीत की प्रस्तुती दी गई।उत्पाद मेले में हजारों की संख्या में जिलेवासी आकर समूह की महिलाओं के उत्पाद खरीदकर उत्साह बढ़ाया रहे हैं।