जिला पंचायत के एसीईओ एके सिंह की हुई थाने में शिकायत छीतापार सरपंच पति शिवदयाल चंद्रवंशी ने लगाए भृष्टाचार के आरोप

*जिला पंचायत के एसीईओ एके सिंह की हुई थाने में शिकायत*

*छीतापार सरपंच पति शिवदयाल चंद्रवंशी ने लगाए भृष्टाचार के आरोप*

सिवनी पृथ्वी टाइम्स 30 सितम्बर 1013।आज जिला पंचायत सिवनी में उस समय हड़कम्प मच गया जब ग्राम पंचायत छीतापार की कुछ शिकायत लेकर सरपंच श्रीमती राधा चंद्रवंशी के पति शिवदयाल चंद्रवंशी भूरा सीईओ जिला पंचायत सिवनी से मिलने पहुंचे जहां शिवदयाल चंद्रवंशी अपनी शिकायत सीईओ को बता रहे थे तब तत्काल सीईओ द्वारा एसीईओ अश्विन कुमार सिंह को बुलाया गया और तत्सम्बन्ध में जानकारी पूछी गई इसके बाद तो मानो पूरा जिला पंचायत परिसर हो हल्ले तू तू मैं मैं से गुंजायमान हो गया इतना ही नही बात इतनी बढ़ गई कि एसीईओ अश्विन कुमार सिंह ने उल्टे शिवदयाल चन्द्रवंशी को यहां पदस्थ गार्ड चौहान की ओर इशारा किया जहां गार्ड द्वारा धक्के दे गाली गलौज कर बाहर करवा दिया इस पूरे घटनाक्रम में सीईओ और यहां का स्टाफ भी मौजूद था,इसके बाद पीड़ित ने डूंडा सिवनी थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिवनी-आज अपने साथ घटित हुए घटनाक्रम के बारे में ग्राम पंचायत छीतापार के सरपंच शिवदयाल चंद्रवंशी ने आरोप लगाते हुए बताया कि एसीईओ अश्विन कुमार सिंह बीते 15 वर्षों से सिवनी जिले में पदस्थ हैं और करोड़ों का भ्रष्टाचार कर सरपंच सचिवों को अपने हिसाब से चला रहे हैं आज जब अपनी पंचायत में सचिव सम्बन्धी शिकायत लेकर सीईओ नवजीवन पंवार के पास पहुंचे थे तो श्री पंवार ने श्री सिंह को बुलाया और पूछताछ कर रहे थे तभी एसीईओ ने शिवदयाल चन्द्रवंशी पर ही इल्ज़ाम लगाना चालू कर दिया ।
*क्या है मामला*
ग्राम पंचायत छीतापार के सचिव अभय चंद्रवंशी 15 दिनों का मेडिकल लेकर पंचायत से अनुपस्थित हैं,जिसकी छुट्टी 24 सितंबर को समाप्त हो गई है लेकिन सचिव ने प्रभार नही लिया है और बीमार हुए बगैर सचिव अभय मेडिकल बनवाकर कहीं भी घूमता रहता है,इस पर सीईओ ने भोमा के सचिव श्री साहू को यहां का अतिरिक्त प्रभार भी दिया था पर वह निजी कारणों से ज्वाइन नही कर सका,जिससे छीतापार पंचायत के काम बेहद प्रभावित हो रहे हैं। इस बात की जानकारी सरपंच द्वारा जनपद पंचायत के पीसीओ श्री राव को भी दी गई लेकिन संतोष जनक जवाब नही मिलने के कारण वे जिला पंचायत पहुंचे।
*डूंडा सिवनी थाने में हुई शिकायत*
जिला पंचायत में पदस्थ एसीईओ अश्विन कुमार सिंह और होमगार्ड चौहान द्वारा शिवदयाल चंद्रवंशी से अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की और गाली गलौज व कॉलर पकड़ने की शिकायत पीड़ित शिवदयाल द्वारा पुलिस थाना डूंडा सिवनी में की जहां पर पुलिस द्वारा एनसीआर बनाया गया।
*तो करूँगा भूख हड़ताल*
शिवदयाल चंद्रवंशी ने आगे बताया कि यदि अश्विन कुमार सिंह अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पर कोई कार्यवाही नही होगी तो वे इनके भृष्ट कारनामों को उजागर करने व होमगार्ड सहित सीईओ को यहां से हटाने के लिए अपनी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों संग अनशन व भूख हड़ताल करेंगे।
*प्रहलाद पटेल को लगाया गया फोन*
शिवदयाल चंद्रवंशी के साथ जब जिला पंचायत में बर्बरता हुई तो उन्होंने तुरंत केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को फोन लगाया गया जिनसे जिला पंचायत के सीईओ नवजीवन पंवार ने भी बातचीत की जहां समझाइस के बाद शिवदयाल चन्द्रवंशी को सीईओ नवजीवन पंवार द्वारा समझाया गया व कहा गया है कि आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया जाएगा आप अब चले जाएं।
*जिपं के लिए नासूर बनते जा है एके सिंह*
सिवनी जिले में लंबा समय व्यतीत कर चुके जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एके सिंह ने अपनी जड़ें इतनी मजबूत बना ली है कि अब यहां से इनका हटना मुश्किल ही लगता है जिले के 8 विकासखण्डों के सचिवों को अपनी मनमर्जी के मुताबिक श्री सिंह द्वारा भृष्टाचार को पनपाया जा रहा है वे सीधे सचिवों के सम्पर्क में रहते हैं प्रत्येक निर्माण कार्य मे इनकी कमीशन फिक्स होती है,सचिवों से रुपए लेकर मनमर्जी से उनकी पदस्थापना करते हैं लेकिन हां इस पूरे राज से जिला पंचायत के किसी भी सीईओ को आज तक सच्चाई से अवगत नही कराया गया है लेकिन जिस दिन एके सिंह पर नज़र पड़ी तो समझो सब सच्चाई सामने आ सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203