नदी से रेत चोरी करते वीडियो वायरल कर रहे रेत माफिया मामला बरघाट थाने के साल्हेकला नदी का
नदी से रेत चोरी करते वीडियो वायरल कर रहे रेत माफिया
*मामला बरघाट थाने के साल्हेकला नदी का*
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 8 सितम्बर 2023
।
खनिज और पुलिस विभाग की सांठ गांठ से
बरघाट विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत साल्हे कला में बीते वर्षों से रेत माफियाओं द्वारा नदी का सीना छलनी कर नियम विरूद्ध लगातार रेत निकालने का कार्य किया तो जा ही रहा है लेकिन अब इनके हौसले और भी बुलंद हो गए हैं क्योंकि जब बीती दिनांक 4 सितंबर को पृथ्वी टाइम्स ने इस आशय का समाचार प्रकाशित किया गया था तो वे एक दिन के लिए सहमे जरूर थे लेकिन पुलिस थाना बरघाट और खनिज विभाग के द्वारा जब कोई कार्यवाही नही की गई तो रेत माफियाओं ने इन्हें निकम्मा समझ लिया इतना ही नही आज तो तब हद हो गई जब दर्जनों ट्रेक्टर नदी में पहुंची रेत माफियाओं ने रेत निकाली और इसका वीडियो भी वायरल किया ।
*तत्काल एसपी, टीआई बरघाट व खनिज विभाग को भेजा वायरल वीडियो*
आज दिनांक 8 सितंबर 23 को सुबह 8 बजे से ही दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली साल्हे कला नदी में पहुंची और रेत निकासी का कार्य कराया गया जिसका वीडियो भी बनाया गया और विजयकांत खरोले व अन्य ग्रुप में लोगों को साल्हेकला में वाट्स एप किया गया इसके बाद जैसे ही यह वीडियो हमे प्राप्त हुआ तो हमने तुरन्त जिले के पुलिस अधीक्षक व बरघाट थाना निरीक्षक एवं खनिज विभाग की मैडम को भेजा गया,किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी ।
*4 तारीख को ही कार्यवाही हो जाती तो शायद..*
बता दें दिनांक 4 सितंबर को ही यदि पुलिस विभाग बरघाट या खनिज विभाग कार्यवाही कर देते तो शायद आज इन्हें रेत माफियाओं के सामने मजाक का पात्र नही बनना पड़ता । जबकि 4 तारीख को ही कुछ ग्रामीणों ने जब यह सब देखा तो तत्काल पुलिस थाना बरघाट व खनिज विभाग सिवनी की अधिकारी मानेश्वर को तुरन्त सूचना भी दी गई की एक ट्रैक्टर अभी भी पानी मे फंसा है लेकिन पुलिस विभाग के कर्णधारों द्वारा भी हीलाहवाली कर चोरों को ट्रेक्टर निकालने का पर्याप्त मौका दिया गया व तुरन्त पुलिस भी नदी स्थल से फरार हो गई कार्यवाही क्या हुई आज तक पता नही लेकिन हां विभाग के सूत्रों ने ग्रामीणों को बताया कि यहां सब मामला पहले से ही सैट है।
*रेत माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही*
बता दें इतना पक्का सबूत मौके पर रेत माफियाओं के वाहन की जानकारी होने के बावजूद भी बरघाट पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करना इनकी कार्यप्रणाली पर संदेह को जन्म देती है जबकि बरघाट थाना निरीक्षक के एस तेकाम को भी इस बात की सूचना दी गई थी जब कोई कार्यवाही नही हुई तो अति.पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा को बताया गया लेकिन वे दिल्ली में थे पर हाँ उन्होंने बरघाट थाने में कार्यवाही करने के आदेश देने की बात जरूर कही थी । किंतु साल्हेकला नदी में रोज अवैध रेत निकासी हो रही है पर विभाग की मौन स्वीकृति सीधे लेन देन को उजागर कर रहा है दिनांक 4 सितंबर को बरघाट पुलिस के उपनिरीक्षक रोहित ककोडिया, कांस्टेबल उपेंद्र कटरे और अजय जरूर पहुंचे थे पर ये भी मौका पाकर मौका स्थल से चंपत हो गए ।
*पुलिस और खनिज विभाग को माफियाओं की खुली चुनोती*
आज जिस दादागिरी से पुलिस और खनिज विभाग के लिये रेत माफियाओं ने रेत निकासी का जो वीडियो वायरल किया है वह अब विभाग को खुली चुनोती है अब देखना यह है कि आखिर इन रेत माफियाओं पर क्या कार्यवाही होती है ग्रामीणों ने तो हमे यह तक बताया कि रोज सुबह कभी भी साल्हेकला नदी में पुलिस और खनिज विभाग आकर पूर्व की भांति आकर रेत माफियाओं के वाहन समेत दर्शन कर सकते हैं और अपना काम भी कर सकते हैं।
*इनका कहना है*
पुलिस के आगे रेत माफिया कुछ भी नही और हां जल्द ही इन्हें चिन्हित कर नोटिस दिया जाएगा कार्यवाही जरूर होगी।
के.एस. तेकाम,निरीक्षक,थाना बरघाट।
बीते दिनों कार्यवाही नही हो सकी थी क्योंकि मैं छुट्टी में थी खबर मिलते ही कार्यवाही जरूर की जाएगी।
सुश्री मानेश्वर,खनिज विभाग