मुस्तैदी से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह विस टिकट को लेकर आश्वस्त लग रहे पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह
मुस्तैदी से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह
विस टिकट को लेकर आश्वस्त लग रहे पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह
सिवनी दैनिक पृथ्वी टाइम्स 7 सितंबर 2023।
सिवनी जिले ही नही बल्कि पूरे जिले में अपनी अलग छाप छोड़ने वाली केवलारी विधानसभा में इस बार चुनावी घमासान तय है वहीं लगभग तय माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान केवलारी से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह को ही बनाएगा वहीं भाजपा की ओर से कोई नाम स्पष्ट तौर पर अधिकृत नही किया गया है किंतु यहाँ वर्तमान विधायक राकेश पाल की टिकट भी लगभग तय मानी जा रही है इससे पूर्व भी सत्र 2018 के विधान सभा चुनाव मे भी यही दोनों नेता आपने सामने थे किंतु कांग्रेस के रजनीश सिंह काफी कम वोटों के अंतर से राकेश पाल सिंह से चुनाव हार गए थे।
*कांग्रेस के पास मुद्दे ही मुद्दे-रजनीश सिंह*
आज एक मुलाकात में चर्चा।के दौरान पूर्व विधायक कांग्रेस ठाकुर रजनीश सिंह ने बताया कि केवलारी क्षेत्र में बीते साढ़े चार साल में भाजपा द्वारा कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नही की गई है जिससे मतदाता आक्रोश में हैं बीते वर्ष बह चुके भीमगढ़ बांध के निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने बताया कि दो साल पहले से उनके द्वारा ग्रामीणों के साथ इस बात की आवाज उठाई थी कि पुल का कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ कराया जाए ताकि ग्राम के नागरिकों को परेशानी न हो आज लगभग 3 साल होने को आये किंतु भाजपा द्वारा जानते बूझते इतनी बड़ी संकट की घड़ी में लोगों की जनभावनाओं से खेला गया श्री ठाकुर ने आगे कहा कि आगामी चुनाव में यह मुद्दा जरूर उठाया जाएगा।
*जनपद पंचायत में 13 करोड़ का घोटाला उजागर*
रजनीश सिंह ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत केवलारी में 13
करोड़ का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है जिसमे सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक लोगों को नही मिला वहीं योजनाओं के रु के लिए किसी का एक्सीडेंट तो किसी को मृत बताकर शासकीय धन की बंदरबाट की गई जिसका फायदा क्षेत्र के वास्तविक लोगों को नही मिल पाया वहीं इस पूरे घटनाक्रम में जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए आप सभी जानते है।
इस घोटाले की जानकारी लगते ही मैं एवं मेरे साथी कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा गया ।
*दौरे में मिल रहा जनमानस का आशीर्वाद*
आगे रजनीश सिंह ठाकुर ने बताया कि मेरे द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम किया जा रहा है मुझे पार्टी हाईकमान टिकट देती है और मैं विधायक बना व मान. कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे,पिछली बार मैं काफी नजदीकी से चुनाव हारा था जिसे मैं स्वीकार करता हूँ बावजूद इसके मैन अपने क्षेत्र में लोगों से मिलना जुलना बंद नही किया उन्होंने आगे कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए नहर से सिंचाई के लिए किसानों को पानी गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा जो भी क्षेत्र पानी से अभी वंचित है उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
*रेत चोरी मामले में सैकड़ों लोगों ने मेरे साथ आवाज उठाई*
केवलारी क्षेत्र के धनई नदी,खुरसरा,संगम घाट और हिर्री नदी में अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी जिस पर मैं एवं मेरे लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने इन जगहों पर पैदल घूमा लोगों के रेत से भरे डंपर पकड़े किन्तु रायल्टी नही थी इन सबका वीडियो भी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया आखिर यह सब किसकी शह पर हुआ जबकि सरकार तो भाजपा की है अवैध शराब के गांव गांव विक्रय पर भी रजनीश सिंह बोले कि यह गलत प्रथा चालू कर दी गई है जो समाज के भविष्य के लिए ठीक नही है इन सब गतिविधियों में भाजपा का ही हाथ है।