पेट्रोल पंप के समीप संचालित हुआ सोनी एच.पी.गैस एजेंसी ग्राहक सेवा केंद्र में खतरे के साथ ग्राहकों से छलावा

पेट्रोल पंप के समीप संचालित हुआ सोनी एच.पी.गैस एजेंसी

ग्राहक सेवा केंद्र में खतरे के साथ ग्राहकों से छलावा

कैलाश लाहोरी,सिवनी पृथ्वी टाइम्स 4 सितंबर 2023।

सिवनी जिले के ग्राम खैरा पलारी का जहाँ पर कन्हीवाड़ा में स्थित सोनी एच.पी गैस एजेंसी के द्वारा ग्राम खैरा पलारी में अपनी एजेंसी का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर रखा गया है, जो किस नियम या आदेश से खोला गया है,इसकी जाँच नहीं हो पाई है,क्योकि सोनी एच.पी गैस गाहक सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प के बिलकुल नजदीक है,जो निकट भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है,परन्तु स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी इस खुले ग्राहक सेवा केंद्र की ओर ध्यान न देकर अपनी आंख बंद किये हुए है,क्या स्थानीय पुलिस के द्वारा इस ग्राहक सेवा केंद्र को पेट्रोल पम्प के समीप खोलने की मंजूरी दी गई है,तो पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोबरागड़े की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है, क्योंकि यह एक मामला अकेले नहीं है,और भी अन्य मामलों में पुलिस की नाकामी साफ – साफ दिखाई दे रही है, जो ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है, वह इंडियन आयल पेट्रोल पंप के बिलकुल नजदीक है ,जो भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है, शायद पुलिस इसी के इंतजार में अभी तक अपनी किसी भी कार्यवाही और जाँच को करने में खुद को बचाते – छिपाते नजर आ रही है |

ग्राहकों को एम.आर.पी. रेट से ज्यादा में बेचे जा रहे सामान,एमआरपी से ज्यादा राशि वसूली जा रही प्रति गैस सिलेंडर में

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगलई निवासी एहसान खान दिंनाँक-04-09-2023 को गैस सिलेंडर लेने के लिए सोनी एच.पी गैस एजेंसी गाहक सेवा केंद्र खैरा पलारी पंहुँचा जहाँ सिलेंडर की खरीदी पर सोनी एच.पी गैस एजेंसी गाहक सेवा केंद्र खैरा पलारी के कार्यकर्त्ता विनोद कुमार द्वारा सिलेंडर लेने पर जबरन गैस नोजल पाइप भी खरीदने के लिए ग्राहकों को मजबूर किया जा रहा है, नोजल पाइप नहीं लेने पर ग्राहकों को सिलेंडर देने से मना किया जा रहा ,युवक एहसान खान ने बताया की वह 3 महीने पहले ही गैस नोजल पाइप एजेंसी में उपलव्ध नहीं होने के कारण बाहर मार्केट से खरीद चुका है,परन्तु ग्राहक सेवा केंद्र खैरा पलारी में कार्यरत विनोद कुमार द्वारा जबरन सिलेंडर के साथ नोजल पाइप भी सिलेंडर के रेट में अलग से जोड़कर दिया जा रहा है, युवक एहसान खान द्वारा बताया भी गया की वह नोजल पाइप खरीद चुका है,फिर भी उसे जबरन नोजल पाइप ग्राहक सेवा केंद्र से खरीदना ही पड़ेगा साथ ही सिलेंडर देने से विनोद कुमार ने मना कर दिया और बोला हमें आदेश है,कि हर सिलेंडर के साथ आपको नोजल पाइप लेना ही पड़ेगा युवक द्वारा इसका विरोध करने पर उसे दो घंटे तक सिलेंडर नहीं दिया गया युवक ने निराश होकर स्थानीय पत्रकार बंधुओ को अपने साथ की जा रही कालाबाजारी की जानकारी दी, पत्रकार बंधुओ द्वारा मामले से सम्बंधित जानकारी पूछने पर विनोद कुमार भागने लगा तथा जानकारी देने से खुद को बचाने का प्रयास करने लगा , विनोद कुमार से पूछने पर पता लगा सोनी एच.पी गैस एजेंसी कन्हीवाडा में घरेलु गैस में उपयोग आने वाले सामान का भण्डारण आवश्यकता से अधिक है, जो उसकी वैधता समाप्ति के बिलकुल नजदीक आ गया है ,इसलिए ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाकर जबरन ग्राहकों को अतिरिक्त सामान भी बेचने के लिए कार्यकर्त्ता पर दवाब बनाया जा रहा है, अतिरिक्त सामान नहीं बेचने पर ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर कार्यकर्त्ता को निकालने की धमकी एच.पी गैस एजेंसी के संचालक द्वारा दी जाती है,इसलिए एजेंसी के संचालक के दवाब में आकर उन्हें जबरन ग्राहकों को अलग से नोजल पाइप,रेगुलेटर,बर्नर आदि समान देना पड़ रहा है, स्तानीय पत्रकारों को जानकारी देते हुए एजेंसी कर्मी विनोद कुमार डरा सहमा नजर आया साथ ही अपनी गलती मानते हुए युवक एहसान खान को सिलेंडर दे दिया साथ ही, 926 रुपए सिलेंडर बुक पर एड किया, ग्राहक से 960 लिया गया है खुली लूट, जिससे यह लगता है सोनी एचपी गैस एजेंसी की कालाबाजारी अब जांच के दायरे मैं है ?

दैनिक पृथ्वी? टाइम्स
कैलाश लाहोरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203