साल्हेकला नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया कार्यवाही के नाम पर होती है रश्म अदायगी
*साल्हेकला नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया*
*कार्यवाही के नाम पर होती है रश्म अदायगी*
सिवनी पृथ्वी टाइम्स ।
खनिज और पुलिस विभाग की सांठ गांठ से
बरघाट विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत साल्हे कला में बीते वर्षों से रेत माफियाओं द्वारा नदी का सीना छलनी कर नियम विरूद्ध लगातार रेत निकालने का कार्य किया जा रहा है लेकिन पुलिस विभाग बरघाट को जब सूचना दी जाती है तो दो तीन स्टाफ आकर एकाध गाड़ी ही पकड़ते हैं और मामला निपट जाता है वहीं जब खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाती है तो वे छुट्टियां मना रहे होते हैं।
*रेत माफिया हरजीत राहंगडाले का है हाथ*
आज दिनांक 3 सितंबर 23 को सुबह से ही दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली साल्हे कला नदी में पहुंची और दिन भर हरजीत राहंगडाले के दम पर रेत निकासी का कार्य कराया जाता रहा मौके पर कुछ ग्रामीणों ने जब यह सब देखा तो तत्काल पुलिस थाना बरघाट व खनिज विभाग सिवनी की अधिकारी मानेश्वर को भी दी गई जो छुट्टी में हूँ बताई,किन्तु बरघाट पुलिस के कर्णधार नदी स्थल में आये जहाँ कार्यवाही के नाम पर रश्म अदायगी की गई और मौके पर एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
*रेत माफियाओं पर भी कार्यवाही करो टी आई साहब*
बता दें कि जब से बरघाट थाना के निरीक्षक का पदभार के एस तेकाम ने सम्हाला है तब से स्थितियां सामान्य जरूर समझ आ रही हैं किंतु साल्हेकला नदी में रेत निकासी के लिए घुसी एक ट्रैक्टर अभी भी पानी मे फसी पड़ी है रेत माफियाओं ने अवैध तरीके से रेत चोरी कर करके एक नही बल्कि दो-दो ट्रेक्टर खरीद डाले पर न तो पहले कोई इनके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया गया और न आज भी ग्रामीणों ने खनिज विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से आग्रह किया है कि इन माफियाओं पर सन्युक्त कार्यवाही कर सबक सिखाये । आज कार्यवाही करने बरघाट पुलिस के उपनिरीक्षक रोहित ककोडिया, कांस्टेबल उपेंद्र कटरे और अजय जरूर पहुंचे थे पर कार्यवाही क्या हुई पता नही?
*रेत चोर निकाल रहे फसी ट्रेक्टर*
पुलिस की रश्म अदायगी के बाद समाचार लिखे जाने तक नदी में फंसे ट्रेक्टर को पुलिस के जाते ही रेत चोर निकलने में लगे हैं जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई लेकिन कार्यवाही कुछ न होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।