लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 19 जुलाई 23
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संकट को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा बंद नल जल योजनाओं की निविदा आमंत्रित की गई थी दलाल नुमा भ्रष्टाचारी ए आर कंट्रक्शन के राजिक खान के द्वारा अनेकों निर्माण कार्य कराए गए हैं आज दिनांक तक कोई भी योजना चालू नहीं हो पाई है न ही कोसी नल ने जल उगले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री सहायक यंत्री तथा तैकलीन कार्यपालन यंत्री विनोद तिवारी के द्वारा कई करोड़ों के बिल ए आर कंस्ट्रक्शन को भुगतान कर दिया गया है निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर एफडीआर जारी कर दी गई है मौका स्थल पर एक भी गांव में 1 दिन भी नल जल योजना चालू नहीं हुई है न ही ग्राम वासियों को आज दिनांक तक पेयजल उपलब्ध हो पाया है किस आधार पर ए आर कंट्रक्शन को एफडीआर जारी की जा कर करोड़ों का भुगतान किया गया है इसकी जांच उच्च स्तर के अधिकारियों से की जा कर ए आर कंट्रक्शन के ऊपर वसूली की कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज किया जावे तथा उनका साथ देने वाले भ्रष्टाचारी समस्त अधिकारी कर्मचारियों कि कार्यवाही की जावे इनके द्वारा जितने भी कार्य किए गए हैं निम्न स्तर के तथा गुणवत्ता हीन किए गए हैं इतना बड़ा घोटाला करने के बाद आखिर किसकी सह पर ठेकेदार अपना रौब जमाए है यह तो वो ही जानें लेकि हाँ आज सीएम शिवराज सिंह का सिवनी आगमन हो रहा है,शिकायत तो जरूर होगी वहीं ग्रामीणजनों ने इस मुद्दे के लिए सिवनी विधायक एवं मुख्यमंत्री से ध्यानाकर्षण की अपील की है