जोएब खान की अध्यक्षता में चल रहा – UPL उड़ेपानी प्रीमियर लीग 2023 का अंतिम दिन .
जोएब खान की अध्यक्षता में चल रहा – UPL उड़ेपानी प्रीमियर लीग 2023 का अंतिम दिन …
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 5 जुलाई 23
उड़ेपानी की सरजमीं पर दूधिया रोशनी से आयोजित वेटरन्स क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम दिन ,जिसमे GSC विल्स टीम रही फाइनल विजेता एवं पैंथर क्लब रहा फाइनल उप विजेता …
4 जुलाई को उड़ेपानी प्रीमियर लीग में SKR ब्लू एवं GSC विल्स के मध्य पहला सेमी फाइनल खेला गया टॉस जीतकर SKR ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए SKR ब्लू ने 10 ओवर में 142/7 रन का लक्ष्य दिया , जिसमे संदीप ने 12 गेंद में 38 सर्वाधिक रन और जीत सिंह ने 8 गेंद में 22 रन बनाया , GSC विल्स के गेंदबाज गिल्ला सोनी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी GSC विल्स ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया , जिसमे मनीष सोनी ने सर्वाधिक 18 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया वही सन्देश पुष्पराज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई , Skr ब्लू के शोएब बाबू ही एक मात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने कम रन देकर 2 विकेट झटके , राजा खान बरघाट ने भी अपने स्पेल में 3 विकेट झटके,
पहले सेमी फाइनल का मैन ऑफ द मैच मनीष सोनी रहे,,,
आज का दूसरा सेमी फाइनल मैच शाइनिंग स्टार व पैंथर क्लब टीम के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले पैंथर क्लब ने बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 10 ओवरों में मात्र 101 रन बना पाई जिसमे हेमंत ठाकुर के सर्वाधिक 21 गेंदों में 38 रन शामिल थे लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाइनिंग स्टार लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और यह मैच पैंथर क्लब ने जीता ,जिसमे पैंथर के हेमंत ठाकुर ने मात्र 2 ओवर में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट प्राप्त कर upl टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया,, इस मैच के मैन ऑफ द मैच हेमंत ठाकुर रहे…
प्रतियोगिता संयोजक जोएब खान ने बताया कि उड़ेपानी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला पैंथर क्लब और Gsc विल्स के मध्य खेला गया जिसमे पैंथर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर ने 10 ओवरों में 141/2 रन बनाये , जिसमे टीनू पन्द्रे ने सर्वाधिक 19 गेंद में 51 रन बनाए साथ ही हेमंत ने 15 गेंद में 37 रन बनाए , लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम Gsc विल्स ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया और फाइनल खिताब अपने नाम किया इस फाइनल मैच में gsc टीम के पुष्पराज हिटलर सिंह ने 20 गेंदों में 45 रन बनाए वही Gsc विल्स के सचिन्द्र बंटू तिवारी ने 24 गेंद में 68 रनों की धुंआधार पारी खेली ,, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन्द्र बंटू तिवारी रहे..
इन सभी मैचों में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद सदस्य गीता उइके जी ,कविता कुंजाम जी उड़ेपानी सरपंच , राजा बघेल जी अतुल मालू जी ,आनन्द पंजवानी जी , रंजीत वासनिक जी उपस्थित रहे ।
सेमीफाइनल व फाइनल मैचों में निर्णायक की भूमिका में शुभम सुनील सद्दाम व विज्जु रहे वही ऑनलाइन स्कोरर आदित्य शरणागत रहे ।।