प्राचीन सूर्य मंदिर में आयोजित होगा 3 दिवसीय पाटौउस्तव होंगे वीभन्न धार्मिक आयोजन
प्राचीन सूर्य मंदिर में आयोजित होगा 3 दिवसीय पाटौउस्तव
होंगे वीभन्न धार्मिक आयोजन
सिवनी पृथ्वी टाइम्स। 8 जून 2023
सिवनी/जिला मुख्यालय के टैगोर वार्ड में कलचुरी युग में बनाये गए प्राचीन व इतिहासिक सूर्य मन्दिर का जीर्णोद्धार व यहां भगवान सूर्य देव की मूर्ति की स्थापना शनि धाम ट्रस्ट पलारी टेकरी द्वारा की गई है,
आज यह मंदिर सनातन धर्मियों के लिये पूजन का बड़ा केंद्र बन चुका है ज्ञात हो कि सिवनी विधायक दिनेश रॉय द्वारा इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये विधायक निधि से राशि दी गई जिसका उपयोग कर यहां बगीचा,व अन्य कार्य हुए।
तीन वर्ष पूर्व इस खण्डहर हो रहे मन्दिर के जीर्णोद्धार का जिम्मा समाजसेवी सन्तोष अग्रवाल ने उठाते हुए यहां वर्ष 2012 में भगवान सूर्य देव की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में आम जनता ,समाजसेवी सगठनों,नगर के धार्मिक नागरिको व व्यापारियों की मदद से कराई थी।
मन्दिर को पुराना स्वरूप प्रदान किया गया है ,16 खंभों पर यज्ञ शाला में स्वयं सूर्य देव विराजमान है,सूर्य उदय होते ही पहली किरण सीधे मन्दिर के गर्भ गृह में जाति है,समिति द्वारा परिसर में हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार पौधों का रोपण किया गया था जो आज व्रक्ष के रूप में मौजूद है,यहां बेल पत्र,पीपल,रुद्राक्ष, आंवला,समी, सिंदूर जेसे व्रक्ष है जिनके पूजन का शास्त्रों में उल्लेख किया गया है,इसके अलावा बगीचे में फलदार व्रक्ष, ,बैठक व्यवस्था, बच्चो के लिये झूले भी लगे है,
समिति द्वारा यहां सूर्य उदय होते ही भगवान सूर्य देव को अग्र देने के लिये अग्र कुंड भी उपलब्ध करा दिया गया है,जहां हर सेकड़ो महिला पुरुष सूर्य उदय होते ही उनको जल अपर्ण करते है,
इस मंदिर में विधि विधान से हर रविवार को भगवान सूर्य का अभिषेक किया जाता है,मन्दिर समिति के सन्तोष अग्रवाल में बताया कि आगामी 11 जून से 13 जून तक इस मंदिर का पाटौस्तव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,
पहले दिवस 11 जून को सूर्य उदय होते ही गौरी गणेश पूजन,सूर्य अभिषेक,व ध्वजारोहण होगा इस दौरान समस्त आयोजन प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में कराए जाएंगे।समस्त धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख पण्डित अंशू तिवारी व अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन व सानिध्य में सम्पन्न कराए जाएंगे
पाटौस्तव के दूसरे दिन 12 जून को सुबह सूर्य अभिषेक के उपरांत हवन होगा वही अंतिम दिन 13 जून को सूर्यं निधि, सूर्यरध्य,सूर्य कवच,आदित्य ह्रदय स्रोत पाठ आदि कार्यक्रम होंगे।
पाटौस्तव के अवसर पर अंतिम दिन शाम 4 बजे से समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है,मन्दिर समिति ने जिले के सभी सनातन धर्मियों,राजनीति,
सामजिक ,स्वयंसेवी व अन्य सघटनो व श्रद्धालुओं से इस तीन दिवसीय पाटौस्तव कार्यक्रम में शामिल हों कर धर्म लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।