भौतिक शास्त्र विभाग ने विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए कराया शैक्षणिक भ्रमण
भौतिक शास्त्र विभाग ने विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए कराया शैक्षणिक भ्रमण
नरेंद्र विक्की राय,पृथ्वी टाइम्स19दिसंबर22
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के भौतिक शास्त्र विभाग के द्वारा विश्व बैंक गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को 220 केवी सब स्टेशन, नरेला, सिवनी ले जाया गया। भ्रमण के दौरान सबस्टेशन के प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर संदीप दमाहे ने विद्यार्थियों को विभिन्न इलेक्ट्रिकल उपकरणों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन में तीन चरण में प्रक्रिया की जाती है- 220KV से 132 KV, 132KV-33KV, 33KV-डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर।
यहां से बिजली सिवनी के आसपास के विभिन्न जगहों जैसे कि मुंगवानी, छपारा इत्यादि में सप्लाई की जाती हैl इंजीनियर दमाहे जी द्वारा बताया गया कि हमारे घरों तक बिजली 3 चरणों में पहुंचती हैl पहले चरण के अंतर्गत विद्युत का उत्पादन किया जाता हैl विद्युत उत्पादन के लिए विभिन्न पावर प्लांट उपयोग किए जाते हैं। जैसे: थर्मल पावर प्लांट, हाइड्रो पावर प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लांट । दूसरे चरण में विद्युत का ट्रांसमिशन आता है। जिसके अंतर्गत विद्युत को पावर प्लांट से संबंधित सब स्टेशनों तक पहुंचाया जाता है। तृतीय चरण में विद्युत सब स्टेशनों पर आती है जहां से उसको उपयोग के लिए घर या अन्य जगहों पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। जिसके लिए स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर इस्तेमाल किया जाता है।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को ग्रिड का कंट्रोल रूम भी दिखाया गया और बताया कि कैसे विभिन्न उपकरणों का कंट्रोल इस यूनिट से किया जाता हैl भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वासनिक ने सबस्टेशन के समस्त स्टॉफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।।
शैक्षणिक भ्रमण में भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार वासनिक, प्रोफेसर अनिल बिछिया, डॉ हर्षा डेहरिया, डॉ श्याम सिंह राहंगडाले, श्री शैलेंद्र कुमार जैन, राजू नामदेव एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेl