मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों की भी घंसौर में विराजमान अधिकारी कर्मचारी उड़ा रहे हैं धज्जियां
*मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों की भी घंसौर में विराजमान अधिकारी कर्मचारी उड़ा रहे हैं धज्जियां*
घँसौर पृथ्वी टाइम्स 12 नवंबर।।
कन्हैया तिवारी,ब्लाक संवाददाता
लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के करीबी अखिलेश जैन बंटी के ऊपर लगभग पिछले डेढ़ महीने से अनेक अखबारों के माध्यम से अखिलेश जैन बंटी के द्वारा की जा रही अनियमितताओं की शिकायते अखबारों के माध्यम से क्षेत्र में चारों ओर सुर्खियां बटोर रही हैं।। परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त घंसौर के कर्मचारी अधिकारियों की अभी तक कानों में जूं तक नहीं रेंगी है इससे तो यही साबित हो रहा है कि पूर्व में मुख्यमंत्री जी द्वारा जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विशेष रूप से कर्मचारी अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि किसी भी प्रकार के समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई बात सामने निकल कर के आती है तो संज्ञान लेकर उस पर अपनी कार्यवाही करें परंतु मुख्यमंत्री के निर्देशन को ठेंगा दिखाते घंसौर के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है।।
वही क्षेत्र में जन चर्चा है कि योगेंद्र सिंह बाबा विधायक के करीबी अखिलेश जैन बंटी भारत जोड़ो यात्रा के तहत अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं इससे तो यही प्रतीत होता है कि निश्चित में योगेंद्र सिंह बाबा का भ्रष्टाचार पर खुला पूर्ण रूप से समर्थन है जबकि सभी बातों से योगेंद्र सिंह बाबा विधायक भी भलीभांति परिचित है कि अखिलेश जैन बंटी एवं नीतू जैन के नाम से संचालित यश ट्रेडर्स के नाम से पंचायतों में फर्जी बिलों के माध्यम से विधायक की धौंस दिखाकर के विधायक निधि के अधिकांश कामो का पंचायतों से अपना भुगतान करवाते हैं।
सही तरीके से इनकम टैक्स विभाग और वाणिज्यकर, सेल टैक्स के माध्यम से नीतू जैन अखिलेश उर्फ बंटी जैन की प्रॉपर्टी की जांच हो कर यदि सामने आती है तो लाखों का जीएसटी चोरी का मामला भी सामने निकल कर के आएगा।।
अब देखना यह है कि जिले में बैठे उच्च अधिकारी इन सब मामलों में आखिर क्या संज्ञान लेकर करते हैं कार्यवाही ?जबकि सुलभ कांप्लेक्स जैसे जन हितेषी मुद्दे को तत्काल जनपद तहसील में बैठे उच्च अधिकारियों को संज्ञान पर ले कर के और प्राथमिकता से सुलभ कांप्लेक्स का संचालन अब तक प्रारंभ कर दिया जाना था। जिससे प्रमुख रूप से नर्मदा परिक्रमा वासी एवं स्टेट बैंक तहसील जनपद आने वाले क्षेत्र के सभी आम जनों को इसका फायदा मिलता