छत्तीसगढ़ी डांसर के साथ मंच में जमकर थिरके शासकीय शिक्षक प्रदीप बिसेन
छत्तीसगढ़ी डांसर के साथ मंच में जमकर थिरके शासकीय शिक्षक प्रदीप बिसेन
मुख्य दर्शकों में ग्रामीणों के साथ बाबा रजनीश सिंह ठाकुर और वीरेंद्र राज ठाकुर भी शामिल
सिवनी ।बाबा रजनीश के कृपा पात्र शिक्षक प्रदीप बिसेन के मेले मढ़ाई में लड़कियों के साथ नान स्टाप डांस का वायरल वीडियो जमकर सुर्खियों में है वहीं इस पूरे आयोजन में जहां अतिथि दर्शक की भूमिका में ग्रामीणजन थे तो वहीं बाबा ठाकुर रजनीश सिंह एवं क्षेत्र के बिभारी निवासी कांग्रेसी नेता वीरेंद्र राज ठाकुर में दृष्टिगोचर हैं एक शिक्षक होकर एक नई शिक्षा देने का जोरदार प्रयास कर रहे प्रदीप बिसेन शिक्षा के नाम से तो जाने ही जाते हैं वहीं राजनीति, राजस्व चोरी कर अवैध ईंट भट्ठों का संचालन,मंच संचालक,डांसर,मारपीट का खेल और इन सबसे ऊपर बलात्कारी ये बात हम नही बल्कि इनके प्रमाणित रिकार्ड बोलते हैं इन सब विधाओं से परिपूर्ण शिक्षक प्रदीप बिसेन इन दिनों मढ़ाई के आयोजन में होने वाले छत्तीसगढ़ की लड़कियों के साथी डांसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं जिसे क्षेत्र में कुछ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं में बेहद प्रशन्नता है।
बता दें पेशे से शासकीय शिक्षक प्रदीप बिसेन ग्राम होलूटोला खुर्शीपार खुरशुरा कब शासकीय स्कूल मे पदस्थ है विगत 27 तारीख को होलूटोला खुर्शीपार मे रंगारंग लड़कियों के डांस का आयोजन हुआ जिसमे दर्जन भर लड़कियों ने देर रात्रि तक ग्रामीणों का अंग प्रदर्शन कर मनोरंजन किया वहीं इस पूरे आयोजन के मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रदीप बिसेन ने सम्हाली थी उक्त आयोजन में वीरेंद्र राज ठाकुर,बाबा रजनीश सिंह पूर्व विधायक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी व जमकर लगे ठुमको का भी लुत्फ उठाया था लेकिन कुछ देर बाद वे सम्राट सिंह के यहां चाय नाश्ता किये व अपने गंतव्य की ओर चल पड़े।
प्रदीप बिसेन पर 376 का केश हुआ था दर्ज
बता दें रसिक मिजाज शिक्षक प्रदीप बिसेन पर एक शादीशुदा महिला ने बलात्कार व गर्भपात का प्रकरण सत्र 1994 में दर्ज कराया था जिस पर उगली पुलिस ने धारा 315 एवम 376 के तहत मामला पंजीबद्घ भी किया था बाद में शायद समझौता हो गया और प्रदीप पुनः अपनी सेवाएं शिक्षा के मंदिर में देने लगे,इसके बाद साधारण मारपीट के केस काउंटर केश का भी इन पर अपराध दर्ज हुआ।
इनका कहना है
शिक्षक प्रदीप बिसेन को इस आयोजन में डांस नही करना था न ही संचालन यदि हुआ है तो उसके प्रमाण और अखबारों की कटिंग आ जायेगी तो हम अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में निलम्बन की कार्यवाही को अंजाम देंगे।
राजेश बिसेन,बी ओ केवलारी
विधानसभा क्षेत्र केवलारी में एक शासकीय शिक्षक द्वारा ऐसा किया जाना बेहद अशोभनीय कृत्य है जिसकी जिला शिक्षा विभाग से जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
राकेशपाल सिंह,विधायक केवलारी
मुझे आप वीडियो क्लिप और फोटो भेजें कार्यवाही निश्चित होगी ।
गोपाल बघेल,प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी
शिक्षक प्रदीप बिसेन पर पूर्व के ही मामले थाने में दर्ज हैं इनमे कुछ समाप्त हो गए हैं तो कुछ माननीय न्यायालय में चल रहे होंगे।
एस एस भारद्वाज, थाना प्रभारी उगली