मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा कांग्रेसी नेता अखिलेश जैन बंटी
मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा कांग्रेसी नेता अखिलेश जैन बंटी
क्या विधायक योगेंद्र सिंह बाबा को भी जनता की सुविधाओं से नहीं है कोई सरोकार?
घंसौर में बैठे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आखिर क्यों है मौन
नरेंद्र राय विक्की
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 30 अक्टूबर 22। लगभग पिछले 15 दिनों से लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से अनेक शिकायत होने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही अखिलेश बंटी जैन के ऊपर न होना भाजपा के स्थानीय नेताओं की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है वहीं जनचर्चा का विषय भी बना हुआ है कि कहीं इन्होंने भी तो बहती गंगा में हाथ नही धो लिया।
जबकि तीनों मामले जनहित से जुड़े मुद्दे के हैं
वहीं प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए जगह-जगह सुलभ कांप्पलेक्स की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।।
जिसमें मार्ग से निकलने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
इन्हीं सारी सुविधाओं को देखते हुए स्टेट बैंक के सामने तहसील कार्यालय के नीचे एक सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण लगभग 1 वर्ष पहले कराया गया था परंतु वही व्यापारी नुमा बंटी जैन अपना सुलभ कांप्पलेक्स के सामने अतिक्रमण कर अपना लोहे का व्यापार संचालित कर रहा है।
परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि ना ही उच्च अधिकारियों की आंखों में कुछ दिखाई दे रहा है। जबकि सुलभ कांप्लेक्स के चालू हो जाने से हजारों की संख्या में रोज ग्रामीणों का स्टेट बैंक, तहसील कार्यालय व जनपद आते हैं और बड़ी संख्या में हमारी माता बहनों को शौच सुविधा करने में बहुत बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है, जो कि किसी से छिपा नहीं है । दूर-दूर तक नजर डाली जाए तो मंडला से लखनादौन के बीच में घंसौर एक ऐसा स्थान है जहां बड़ी संख्या में नर्मदा परिक्रमा वासी यहां से आवागमन के साथ ही घंसौर में बड़ी तादाद में रात्रि विश्राम करते हैं। और सुबह शौच क्रिया स्नान के लिए यहां वहां भटकते रहते हैं।
यदि यह सुलभ कांप्पलेक्स संचालित हो जाता है तो सबसे पहले तो हमारे सरकार के मुखिया की सोच के अनुकूल यह कार्य होगा वही बड़ी संख्या में श्रेत्र से आ रहे नागरिकों को भी इस सुविधा का भरपूर लाभ मिलेगा।