गोली चलाने वाले अमृतांशु उर्फ मनु पांडे को पैदल मार्च कराया पुलिस ने..
गोली चलाने वाले अमृतांशु उर्फ मनु पांडे को पैदल मार्च कराया पुलिस ने..
कई राज अभी खुलने बाकी
परेश के राय की खास रिपोर्ट
बालाघाट(पृथ्वीटाइम्स) 29 अक्टूबर 22।जिला मुख्यालय बालाघाट के मुख्य मार्ग पर ओरेस नरेंद्र स्वामी पर गोली चलाने वाले युवक मनु पाण्डेय को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उसे नगर की सड़कों पर पुलिस सुरक्षा में पैदल मार्च कराया गया । आरोपी को घटना स्थल तक ले जाने वाले पुलिस अमले ने आरोपी का मुंडन नहीं कराया , जूतों की माला नहीं पहनाया , मुंह को काला नहीं किया , अपितु ऐसे पैदल मार्च कराया जैसे किसी योद्धा को आम जनता के सामने हीरो बनाने के लिए घुमाया जा रहा हो । साइकिल चोर , छोटे मोटे आरोपियों के पकड़ कर लिए जाने पर पुलिस प्रशासन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी देता है लेकिन बेधड़क रिवाल्वर से फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पकड़ने से लेकर पैदल मार्च कराने के बीच पुलिस प्रशासन ने आरोपी को प्रेस के सामने नहीं लाया । आरोपी मनु पाण्डेय के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये मूलतया बिहार प्रदेश से है । विगत कुछ वर्षों से बालाघाट में निवास करते हुए कंप्यूटर टेक्नीशियन का कार्य करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था । पूर्व नपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री के सहयोग से अपने ही निकटम सहयोगी मित्र के नाम से नपा के कार्य कर धन लाभ अर्जित कर रहा था । आरोपी युवक के पिता द्वारा दूसरा विवाह कर लिए जाने के चलते भाई , बहन और माता के जीवन यापन की जिम्मेदारी इसी युवक के कंधों पर है ।
यद्धपि पुलिस प्रशासन ने रिवाल्वर से गोली चलाने के कारणों का खुलासा नहीं किया है किंतु अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि आरोपी ने जिस युवक को गोली मारी है उससे किसी युवती को लेकर विवाद खड़ा हुआ था ।
बहरहाल आरोपी युवक को रिवाल्वर का लाइसेंस कैसे प्राप्त हुआ , किस अधिकारी ने स्वीकृति दी । ये जांच पड़ताल पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी । आपराधिक मानसिकता के धनी आरोपी युवक को रिवाल्वर का लाइसेंस कैसे जारी किया गया जो कि बिहार से मध्य प्रदेश के बीच अपने जीवनकाल में रहा है । क्या ? रिवाल्वर का लाइसेंस जारी करने के पहले पूरी छानबीन की गई है अथवा नहीं । या जिले के सूरमा नेताओं के हवाले से रिवाल्वर रखने का अधिकारी बना दिया गया ।
गोली चालान के आरोपी युवक का नाम पता भी पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों की जुबान पर नहीं आया । बार बार पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर भी पुलिस अधिकारी आरोपी का नाम मनु पांडे ही बताते रहे । पता पूछे जाने पर बस प्रेमनगर बालाघाट निवासी कहकर पल्ला झाड़ लिया । आला पुलिस अधिकारी द्वारा आरोपी युवक का परिचय छिपाया जाने के पीछे कोई बड़ी वजह तो नहीं रही होगी । लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर युवक को घायल करने वाले आरोपी युवक को कहीं आत्मरक्षा में फायरिंग करना तो नहीं सिद्ध किया जा रहा हो । या जातीय समीकरण को लेकर पुलिस अधिकारी कड़ी कार्यवाही से बचना चाहते हों ।
आरोपी का असली नाम अमृतांशु शेखर पांडे है
आरोपी युवक जिसे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मनु पांडे बताया जा रहा है । उसका असली नाम अमृतांशु शेखर पाण्डेय है । चकला घर के रूप में प्रसिद्ध हुए होटल परिसर में इसकी कंप्यूटर शॉप है । और ये गली नम्बर 6 प्रेमनगर बालाघाट निवासी है ।
फोटो के नीचे कैप्सन में
पूर्व मंत्री के साथ रिवाल्वर से गोली मारने वाला मनु पांडे