बरघाट के प्रभारी तहसीलदार अमित रिनायते पर भृष्टाचार के आरोप
बरघाट के प्रभारी तहसीलदार अमित रिनायते पर भृष्टाचार के आरोप
हितग्राहियों को रुपये लेने परेशान कर रहे अमित-आरोप
नगर परिषद बरघाट के क्षेत्रातंर्गत मध्यप्रदेश शासन की योजनांतर्गत जो धारणाधिकार के पट्टे हितग्राहियों को वितरण किए जाने थे जिसके प्रकरण तैयार किए जा चुके हैं। उनके पट्टे आज दिनांक तक हितग्राहियों को वितरण क्यों नहीं किए गए। जबकि यह कार्य समय सीमा में किया जाना था।
2. तहसील कार्यालय बरघाट में रजिस्ट्री प्रमाणीकरण के प्रकरण क्यों लंबित रहते हैं एवं पक्षकारों को लगातार पेशी हेतु क्यों विवश किया जाता है।
3. कल दिनांक 19/10/2022 को तहसील के आडिट के लिए पटवारियों से 500/- रूपए क्यों वसूल करवाएं जा रहें थे।
4. तहसील कार्यालय बरघाट में बंटवारा से संबंधित प्रकरणों को क्यों लंबित रखा जाता है। इस पूरे मामले में बरघाट के प्रभारी तहसीलदार अमित रिनायते की भूमिका संदिग्ध है जब इस पूरे मामले पर इनसे बात की गई तो प्रभारी तहसीलदार द्वारा बताया गया कि 3200 प्रकरण में 2600 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है,लेकिन हाँ इस पूरे मामले में अमित रिनायत की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है
आगामी अंको में हम बताएंगे कि 19 तारीख को पटवारियों ने किस बिनाह पर किया है चंदा,
इनका कहना है
मामले को जरूरत पड़ी तो विधानसभा में उठाऊंगा,किसी भी व्यक्ति के साथ गलत नही होगा।
अर्जून सिंह ककोडिया,विधायक बरघाट