प्रधानमंत्री की कूनो पालपुर की फोटो से छेड़छाड़,सरकार ने दिया जांच का आदेश
पृथ्वी टाइम्स ।भोपाल 19 सितम्बर 2022 – हाल ही में शनिवार को कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभयारण्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को देश को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से एक मादा चीता का नामकरण किया है। चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने भी उनकी फोटो खींची थी। उस फोटो से किसी ने छेड़छाड़ की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गयी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।