श्रीकृष्णा हीरो ऑटोमोबाइल सिवनी टर्मिनेट
धोखाधड़ी के कारण हीरो की डीलरशिप से हटाये गए अनुराग त्रिपाठी
श्रीकृष्णा ऑटोमोबाइल सिवनी टर्मिनेट
बड़ी आस और उम्मीदों से सिवनी में हीरो कम्पनी के उच्च प्रबन्धन ने सिवनी के श्री कृषणा ऑटोमोबाइल सिवनी को बीते वर्षों अपना अधिकृत डीलर बनाया था किंतु समय बीतता गया और डीलर की काली करतूत बढ़ती गई जिसमें ग्राहक परेशान तो हुए ही वहीं आज भी दर्जनों शिकायतकर्ता हमारे पास हैं जिनके साथ जालसजी का काम यहां किया गया है जिसकी शिकायत भी हुई किंतु चंद लोगों ने शिकायत कर्ताओं की शिकायत को ही दबा दिया।
पर ऊपर वाले की लाठी में आवाज नही होती बात हीरो कम्पनी के उच्च प्रबन्धन तक पहुंची नतीजतन हीरो कम्पनी की अधिकृत श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल सिवनी को किये गए कृत्य के बदले तत्काल प्रभाव से दिनांक 13 अगस्त 2022 को हटा दिया गया था ।
पुराने ग्राहक दस्तावेज लेने हलाकान
बता दें जब तकमें. श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल सिवनी यहां संचालित हुई तब से आज तक लगभग 2 सैकड़ा लोगों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ जिसकी गंभीर शिकायत भी हुई पर हीरो कम्पनी के उच्च प्रबंधन ने आज तक अनुराग त्रिपाठी पर कोई कानूनी कार्यवाही नही की जिससे तंग आकर ग्राहकों ने मीडिया की ओर अपना रुख किया जो अब जल्द ही थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराएंगे,वहीं कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जिन्होंने यहीं से गाड़ी ली है किंतु कागज के लिए आज तक परेशान हो रहे हैं अब वे आखिर जाएं तो जाएं कहाँ ।
Bs4 एवम bs 6 के फर्जीवाड़े में नप सकते हैं अनुराग
बता दें कि जिस कलाकारी से हीरो की सिवनी में बिकी bs4 गाड़ियों में bs6 का अमलीजामा पहनाया गया है वह पकड़ा गया जो अक्षम्य की श्रेणी में आता है जिसकी विधिवत एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए किन्तु हीरो कम्पनी के उच्च प्रबन्धन ने सिवनी डीलर को छूट देकर अपने हजारों ग्राहकों के साथ छलावा किया है,अब ग्राहक स्वयम धोखाधड़ी की एफआईआर करने स्वतंत्र है
धोखा देने की नीयत से 3 माह के लिए हीरो का फेस्टिवल काउंटर खुला
जी हां यहां यह चौंकाने वाला विषय है कि हीरो प्रबन्धन ने दिनांक 13 अगस्त2022 से अनुराग त्रिपाठी की श्रीकृष्णा ऑटोमोबाइल सिवनी को टर्मिनेट किया किन्तु इससे पहले जिस जिस ग्राहक ने यहां से गाड़ियों की खरीद फरोख्त हीरो कम्पनी के विश्वास पर की अब उनकी समस्या जैसे सर्विसेज, आरसी,इन्सुरेंस और अन्य दस्तावेज की जिम्मेदारी लेगा कौन?वहीं ग्राहकों ने बताया है कि किसी को 6 माह तो किसी को 2 साल से कागज मिले ही नही हैं जिसकी शिकायत उन्होंने डीलर अनुराग त्रिपाठी से की भी पर मामला सफर करता रहा । वहीं इसी बीच अब ग्राहकों को ठगने की नीयत से 3 माह का फेस्टिवल ऑफर दुकान श्रीकृष्ण ऑटोमोबाइल जबलपुर रोड के बाजू में खोल दी गई है
मै कुछ नही कह सकता
इस पूरे मामले में जब हीरो हीरो कम्पनी के भोपाल सेल्स हेड दिव्यांश माथुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं कुछ भी बताने या जवाब देने में असमर्थ हूँ वहीं वे हमसे ही लिखित में सारी जानकारी भेजने की बात करने लगे ।यदि कल किसी भी तरह की घटना होती है तो इसका जवाबदार कौन होगा यह तो अब हीरो के ग्राहक ही जानें।