भूकंप था…. तो सीस्मोमीटर में क्यों नहीं हुआ दर्ज?
भूकंप था…. तो सीस्मोमीटर में क्यों नहीं हुआ दर्ज?
धमाकों के साथ डोल रही धरती, दहशत के साए में जी रहे लोग
अश्वनी मिश्रा
सिवनी – नगर मुख्यालय के उपनगरीय डूंडा सिवनी क्षेत्र सहित छिड़िया पलारी, आमा झिरिया और चुना भट्टी के रहवासी पिछले 15 दिनों से अधिक समय से प्रतिदिन दो से तीन बार धमाके और कंपन से भयभीत नजर आ रहे हैं। यहां के रहवासियों को गुरुवार की सुबह 5:20 पर शक्तिशाली धमाके के साथ कंपन्न महसूस हुआ हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 वर्षों से सिवनी जिला मुख्यालय के उपनगरीय क्षेत्र डूंडा सिवनी सहित छिड़िया पलारी, आमा झिरिया और चूना भट्टी सहित आसपास के इलाकों में अत्यंत शक्तिशाली धमाकों के साथ धरती डोलने के चलते यहां के रहवासियों को दहशत के साए में जीने को मजबूर कर दिया हैं।
## सीस्मोमीटर में दर्ज नहीं हुआ कंपन्न ##
बता दें कि गुरुवार सुबह 5:20 पर जोरदार धमाके के साथ धरती में कंपन्न होने के चलते लोगों को अपने घर से बाहर आने पर मजबूर कर दिया। डूंडा सिवनी सहित नगर के टैगोर वार्ड महावीर वार्ड के अलावा आरचीपुरम और मोती नाले से लगे इलाकों में लोगों को उक्त धमाके और कंपन्न महसूस हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन दो से तीन बार हो रहे धमाके और कंपन्न सीस्मोमीटर में रिकॉर्ड नहीं हो पाए हैं। जिससे यहां के लोगों के मन में अनेक आशंकाए पनप रही हैं।