विश्व आदिवासी दिवस समारोह पूर्वक संपन्न
विश्व आदिवासी दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न
दीपक मेश्राम पांडिया छपारा पृथ्वी टाइम्स
मूलनिवासी गोंड समाज सर्किल क्षेत्र अंतर्गत सरेखा कला ,उगली एवं पांडिया छपारा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस पांडिया छपारा प्रत्कृति शक्ति बड़ा देव ठाना में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे से प्रकृति शक्ति बड़ा देव की गोंगो करने के पश्चात समस्त क्षेत्रीय जन समुदाय के साथ ग्राम बनिया टोला ,जगनी टिकरा एवं पांडिया छपारा में भव्य रुप से हजारों की संख्या में रैली कर देव ठाना में 3:00 बजे पहुंच कर पूजन गोंगो कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि तिरुमाय गायत्री पप्पू ठाकुर जिला सदस्य सिवनी , सरपंच पुष्पा लेखराम देशमुख पांडिया छपारा,तिरुमाल डी एस ककोड़िया जी सेवानिवृत्त तहसीलदार ब्लॉक संरक्षक, तिरुमाल ठाकुर जयपाल सिंह उइके संरक्षक, तिरुमाल जगदीश प्रसाद परते अध्यक्ष , तिरुमाल झामसिंह वल्के अध्यक्ष चिकली, तिरुमाल आनंद धुर्वे शिक्षक रेचना (मंच संचालक), तिरुमाल शाह सिंह उइके अध्यक्ष सैक्टर कमेटी पांडिया छपारा, एम एस कर्वेती शिक्षक अध्यक्ष भरवेली, काशीराम अड़माचे शिक्षक अध्यक्ष ग्राम कमेटी बाकल, तिरूमाल शिवचंद भलावी अध्यक्ष, तिरुमाल पदम सिंह सैयाम उपाध्यक्ष ,ताम सिंह कुमरे कोषाध्यक्ष, अशोक कर्वेती सह.सचिव, योगेंद्र सिंह वरकड़े सचिव, प्रेम सिंह कुमरे ,अशोक कुमरे, किरनसिंह कुमरे ,श्याम सिंह उईके (पंडा बाबा )पांडिया छपारा, तिरुमाय सकून चेतन सिंह परते सरपंच ढुटेरा, तिरुमाय पुष्पलता इंद्रराज सिंह पोचाटे सरपंच उगली, तिरुमाल महत्तलाल वरकड़े सरपंच रतनपुर ,तिरुमाल संतोष परते सरपंच पांडीवाड़ा ,विजेंद्र उइके, ग्राम पंचायत बागडोंगरी सरपंच अशोक शांडिल्य, रमेश शांडिल्य, श्यामू परते, ग्राम बागडोंगरी के सगा जनों को लेकर ग्राम पांडिया छपारा पेन ठाना , पहुंचे सरपंच घुरवाड़ा, तिरूमाल रंजीत कुसरे सरपंच रुमाल , पांडिया छपारा एवं उगली के क्षेत्रीय पत्रकार गरिमामयी उपस्थिति में विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में उपस्थित गणमान्यो के द्वारा उद्बोधन दिया गया । इसके पश्चात सभी उपस्थित जनों को स्वल्पाहार वितरण कर प्रकृति शक्ति की महाआरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। विशेष संयोग जितेंद्र उइके, योगेंद्र सिंह वरकडे, अशोक करवेति, प्रवीण उइके, पांडिया छपारा देवेंद्र उइके, राधेश्याम उईके ग्राम सुआ का सराहनीय योगदान रहा