घर घर तिरंगा झंडा अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता अभियान रैली
दीपक मेश्राम
पांडिया छपारा (पृथ्वी टाइम्स) 6 जुलाई 22
सिवनी जिले की विकासखंड केवलारी के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल पांडिया छपारा के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई घर-घर तिरंगा अभियान जागरूकता रैली संस्था के प्राचार्य के पी ठाकरे के द्वारा बताया गया कि शासन के आदेश अनुसार विद्यालय परिसर से पांडिया छपारा के छात्र-छात्राओं व शिक्षक गणों द्वारा रैली निकालकर नगर भ्रमण कर पुनः स्कूल आये,आगे बताया गया कि 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज जागरूकता रैली निकाली गई, इस रैली से आम जनता को राष्ट्रीय तिरंगे झंडे को अपने अपने घरों की छतों पर फहराने के लिए ग्रामीणजनों को बताया गया, छात्रों के द्वारा जागरूकता रैली में गीत और नारे के माध्यम से जागरूकता लाने की बात की गई। ,इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में तिरंगे झंडे के प्रति सम्मान करना है।यह अभियान पूरे भारत में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाना है एवं देश के हर नागरिक को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात कही गई है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समस्त देशवासियों से आग्रह किया है कि आप सभी इस 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और आम जनता को भी प्रोत्साहित करें।