कलेक्टर के आदेश की प्रधान पाठक ने उड़ाई धज्जियाँ
कलेक्टर के आदेश की प्रधान पाठक ने उड़ाई धज्जियाँ
मामला शा. प्रा. शाला छुई के स्कूल भवन में ताला जड़ने का सच
सिवनी। पृथ्वी टाइम्स। 02 अगस्त 22
चुनाव के वक्त जिला कलेक्टर एवं उनका पूरा अमला भारी व्यस्तताओं में रहा और इसी का जमकर मखौल उड़ाया उनके मातहत कर्मचारियों ने,एक ओर जहां कलेक्टर के लिखित आदेश को कचरे के डिब्बे में डालकर मनमर्जी से स्वसहायता समूह को कलेक्टर के आदेश से दिया गया स्कूल का कमरा खाली कराने हेतु जबरन दबाव बनाकर ग्राम संगठन के लगे ताले के ऊपर ताला लगा दिया गया है वहीं दूसरी तरफ इसी स्कूल की बिल्डिंग की जमीन पर छुई ग्राम के ही एक साहू परिवार को कब्जा करा दिया गया है जो कलेक्टर के आदेश की एक प्रधान पाठक द्वारा सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का पत्र जो निम्नानुसार है
जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा दिनांक 14/08/2020 को एक पत्र क्रमांक 1074 एमपी डे-एस आर एल एम/ प्रशा. 2020 जारी कर समस्त विभाग प्रमुख को आदेशित किया गया था कि म.प्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सीएलएफ / ग्राम संगठन सिलाई सेंटर हेतु खाली अनुपयोगी शासकीय भवन उपलब्ध कराने बाबद संदर्भ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक 6097/ प्रशा./ प्र. गा. वि. वि. 2017 भोपाल दिनांक 01/09/2017, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेशा शासन के पत्र क्रमांक 7753 भोपाल दिनांक 22/12/2017 , अपर मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिग में दिये गये निर्देश दिनांक 23/07/2020 के अंतर्गत लेख है की राज्य आजिविका फोरम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सिवनी जिले में मप्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत सीएलएफ, ग्राम संगठन, सिलाई सेंटर के कार्यालय सह प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाना है यह मिशन भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है इस मिशन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में रहने वाले परिवारों के स्व सहायता समूह बनाये जाकर उन्हे स्वरोजगार के लिये सहायता किये जाने का कार्य किया जाना है जिसमें अति गरीब परिवारों एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी मिशन का क्रियान्वयन जिले के सभी 8 विकासखण्डों में किया जा रहा है इस हेतु खाली अनुपयोगी शासकीय भवन में कार्यालय सह प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना किया जाना है आपसे अनुरोध है कि आपके क्षेत्राधिकार में आने वाले विभिन्न शासकीय भवन जिनका वर्तमान में कोई उपयोग नही हो रहा है एवं यह भवन देख रेख के आभाव में क्षतिग्रस्त हो रहे हैं ऐसे भवनों को चिन्हित कर गरीब परिवारों के स्व सहायता समूहों को सिलाई हेतु ग्राम संगठन एवं सीएलएफ को कार्यालय सह प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना हेतु प्रथमिकता से ऐसे भवनों को चिन्हीत कर सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को उपलब्ध करवायें।
खण्डहर पड़े कमरे को सुसज्जित किया समूह की महिलाओं ने
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के उपरोक्त पत्र के आदेश के बाद ग्राम पंचायत छुई के तत्कालीन सरपंच एवं सचिव द्वारा उक्त कमरे को अन्नपूर्णा महिला आजीविका ग्राम संगठन छुई को आवंटित किया गया जो जीर्ण-शिर्ण अवस्था में पड़ा था इसे समूह की महिलाओं ने मेहनत कर मरम्मत कार्य करवाया रंग रोगन किया और उसे बैठने-उठने लायक बनाया किन्तु जब यह कमरा बनकर तैयार हुआ तो मानों स्कूल के प्रधानपाठक श्री बघेल की नजर लग गई और उन्होने भ्रामक समाचार अखबारों में प्रकाशित करा कर उक्त कमरे पर ताला जड़ दिया गया जिसकी शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर को छुई स्वसहायता समूह द्वारा की गई है अब देखना है की मामले में आगे क्या होता है।
इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है जिस पर जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
डॉ. राहुल हरिदास फटिंग – कलेक्टर सिवनी
मुझे भी अखबारों के माध्यम से छुई शासकीय प्राथमिक शाला के कमरे में ताला लगने का मामला पता चला है इसे मैं जल्द दिखवाता हूॅ।
गोपाल बघेल- प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र
हमने पूरे नियमों का पालन कर लिखित में स्कूल के कमरे की अनुमति ली है किन्तु राजनैतिक षड्यंत्र के चलते यह सब कुछ किया जा रहा है और मनमर्जी से कमरे में हमारे द्वारा लगाये गये ताले के ऊंपर ताला लगा दिया गया है जिस पर हम चुप नही बैठेंगे।
अन्नपूर्णा महिला आजीविका ग्राम संगठन छुई