सायबर जागरूकता अभियान
सायबर जागरूकता कार्यक्रम
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 31 जुलाई 2022
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में महिला थाना सिवनी से उप.निरी. रजनी नागभिरे एवम जमना जवारे द्वारा महिला आरक्षक श्वेता उपाध्याय क्रमांक 695 के साथ शासकीय कन्या उच्च.माध्य. विद्यालय मठ मंदिर सिवनी में पहुंचकर आज दिनाँक 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को *सायबर क्राइम एवम* *समाज में महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध बढ़ते अपराधों की रोकथाम* के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता हेतु विशेष मार्गदर्शन व व्यख्यान दिया , जिसमे प्रमुख रूप से – सोशल मीडिया की सावधानियां, अनजान लोगों से दूरी बनाने, बैंकिंग पासवर्ड ओटीपी किसी को भी शेयर न करने, अपनी व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्रोफाइल में लॉकिंग कोड बनाने, एटीएम से अपने विद्यार्थी जीवन मे इंटरनेट का सदुपयोग किये जाने के सम्बंध में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई, साथ ही विद्यार्थियों से भी one to one वार्तालाप किया गया,उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये गए इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ से प्राचार्य एम. के. सैयाम , वरिष्ट अध्यापक पगारे सर, सुनीता मैडम, राहंगडाले मैडम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।