उसने मेरे नाती को गाली बका,तो मैंने भी बक दिया-पूनाराम चौधरी
उसने मेरे नाती को गाली बका,तो मैंने भी बक दिया-पूनाराम चौधरी
जनपद उपाध्यक्ष का ऑडियो हो रहा जमकर वायरल,बटोर रहा सुर्खियां
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 30 जुलाई 22
चाल चरित्र और चेहरे से अपने आप को निष्पक्ष कर्मठ और ईमानदारी की छवी को प्रदर्शित कर मतदाताओं को अपने क्षेत्रों में लुभाकर लोगों के प्रति सबका साथ सबका विकास की बात कहकर बरगलाने वाली भाजपा पार्टी के ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं में इतना दम आ गया है की वह अपने ही क्षेत्र के लोगों को मोबाईल पर माँ एवं बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने से बाज नही आ रहे हैं इन्हे इस बात का भांन भी नही होता की नरेन्द्र मोदी जी की जिस दूरसंचार डिजिटल सेवा का वह उपयोग कर रहे हैं उसे सामने वाला या तो रिकार्ड कर सकता है या विडीयो बनाकर जनमानस में वायरल भी कर सकता है किन्तु बेखौफ होकर ग्रामीण क्षेत्र के इन छुटभैया नेताओं ने भाजपा की बेदाग छवि को तार-तार करने से नही बख्शा है ऐसा ही एक मामला केवलारी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बागडोंगरी निवासी भाजपा नेता पूनाराम चौधरी का सामने आया है जिनकी पत्नी श्रीमती मोतन पूनाराम चौधरी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष केवलारी बनी हैं इसके पश्चात इनके पति पूनाराम चौधरी अपने क्षेत्र के व्यक्ति के साथ गंदी गाली एवं मारने पीटने की धमकी भरा आडियो खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है।
जबकि हमें तो यह तक ज्ञात है की पूनाराम चौधरी को चुनाव लडाने, जीताने एवं जनपद पंचायत केवलारी का उपाध्यक्ष बनाने का कार्य भी इस क्षेत्र के एक महान व्यक्ति जो की कट्टर कांग्रेसी है के द्वारा किया गया है।
पांडिया छपारा /उगली
मामला सिवनी जिले के अंतर्गत मध्य प्रदेश की अति संवेदनशील विधानसभा केवलारी का जहां पर त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के संपन्न होने के बाद उपसरपंच ,जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव भी संपन्न हुए।
कुछ ग्राम पंचायतों में निर्विरोध उपसरपंच चुने गए लेकिन कुछ पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव भी रोमांचकारी हुए, हारे हुए प्रत्याशियों में हारने के कारण अप्रसन्नता देखने को मिली।
विगत दिवस दिन गुरुवार 28 जुलाई को केवलारी जनपद अंतर्गत जनपद अध्यक्ष के बाद में पलारी निवासी रणधीर ठाकुर भाजपा के अध्यक्ष चुने गए वही उपाध्यक्ष श्रीमती मोतन पूनाराम चौधरी बागडोंगरी निवासी बनी, भाजपा के खेमे में खुशी की लहर कार्यकतार्ओं के उत्साह और क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल के नेतृत्व में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव बेहद रोमांचकारी रहा।
जनपद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से रणधीर ठाकुर जी ने कुल 11 मत और कांग्रेस पार्टी के आनंद भगत 9 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार अध्यक्ष के पद भाजपा के खेमे में गया, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की श्रीमती मोतन पूनाराम चौधरी बाग डोंगरी जिनको 12 मत प्राप्त हुए और कांग्रेस पार्टी से मुकेश राजपूत बंदेली निवासी को 8 मत प्राप्त हुए ।
कुल मिलाकर दोनों पद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते।
कांग्रेस पार्टी में पराजय को लेकर कार्यकतार्ओं में नाराजगी देखने को मिली।खैर नतीजे जो भी हो गत दिवस जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मोतन चौधरी के पति पूनाराम चौधरी का एक आडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चौधरी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने भतीजे विजय चौधरी के पक्ष में पांडिया छपारा निवासी जितेंद्र भारद्वाज को फोन में गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी देते हुए नजर आए।
हालांकि इस वायरल में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है फिलहाल सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते।
पूनाराम चौधरी का आडियो कॉल टेप का मामला
इस मामले की जब जानकारी ली गई तो पता चला कि श्री चौधरी ने जिस व्यक्ति को आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है उसके द्वारा इनके भतीजे विजय चौधरी को मजाक में या यूं कहें हास्यात्मक एवं व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई थी।
समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं लगी है कि उक्त जितेंद्र भारद्वाज ने आखिर विजय चौधरी को ऐसी कौन सी बात कह दी जिसके आधार पर पूनाराम चौधरी जी को इतना गुस्सा आ गया कि फोन पर ही उससे गाली-गलौज करने वाला आडियो वायरल हो रहा है हालांकि दैनिक पृथ्वी टाइम्स इस ऑडियो की पुष्टि नही करता।
हमे मिली जानकारी के अनुसार पूनाराम लकड़ी,रेत का अवैध कारोबार भी करते हैं इतना ही नही हाल ही में इनके द्वारा पीडब्ल्यूडी के फलदार पौधों का भी कत्लेआम किया गया है लेकिन यह सब किसकी शय पर होता है बताएंगे अगले अंक में ।