आखिर कौन है रेत का कारोबारी जो प्रतिबंध के बावजूद नदी का सीना कर रहा छलनी
आखिर कौन है रेत का कारोबारी जो प्रतिबंध के बावजूद नदी का सीना कर रहा छलनी
पांडिया छपारा (पृथ्वी टाइम्स)
प्रतिबंध लगने के बाद भी जारी है रेत का अवैध खनन, सिवनी जिले की केवलारी विकासखंड के ग्राम पाडियाछपारा में घुनई नदी में रेत का अवैध खनन जारी है।
पूरा मामला ग्राम पंचायत बागडोंगरी देवगांव रेत खदान का पांडिया छपारा से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
जबकि प्रदेश सरकार ने वर्षा काल आंरभ होते ही 15 जून से रेत के खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है।
रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है वो दिन दहाड़े पानी से भरी नदी से पोकलैंड मशीन से रेत का खनन कर रहे है।